जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के करपावंड थाना क्षेत्र अंर्तगत छिंदगांव में डबरी में डूबने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है, 23 अक्टूबर की सुबह छिंदगांव में ग्रामीण खेत में काम कर रहे थे। तभी मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे सब इधर-उधर भागने लगे, इसमें शमिल पिता-पुत्र मधुमक्खियों से बचने के लिए पास के डबरी में कूदे और डूब गए। घटना के बाद दोनों को बाहर निकालने में 3 से 4 घंटे का वक्त लग गया तब तक दोनों की सांस थम चुकी थी। वहीं, मधुमक्खी के डंक से 5 ग्रामीण घायल हुए है।
करपावंड पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, छिंदगांव निवासी भुवनेश्वर पटेल (60) अपने बेटे विनोद पटेल (32) समेत गांव के अन्य ग्रामीणों के साथ गांव में ही खेत में काम कर रहे थे। इसी बीच अचानक मधु मक्खियों के झुंड ने इन पर हमला कर दिया। सभी ग्रामीण जान बचाने के लिए यहां-वहां भागे। वहीं भुवनेश्वर अपने बेटे विनोद के साथ डबरी में कूद गए। जिसके बाद दोनों बाहर ही नहीं निकले। इस मामले की जानकारी जब गांव के अन्य ग्रामीण और परिजनों को मिली तो वे भी मौके पर पहुंचकर डबरी में डूबे पिता-पुत्र की तलाश करते रहे, साथ ही पुलिस को भी इस घटना की सूचना दी गई। लगभग 3 से 4 घंटे के बाद दाेनाे पिता-पुत्र के शव को पानी से बाहर निकाला गया। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल लाया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। करपावंड पुलिस के अनुसार मधु मक्खियों के हमले से 5 ग्रामीण घायल हुए हैं।
You may also like

होटल में मिलने आई थी बॉयफ्रेंड से कमरे में पहुंचते ही` किया गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा काम जो किसी ने सोचा भी न होगा

इस गांव में घरवाले अपनी बेटियों से कराते हैं देह व्यापार,` कम उम्र में लड़कियां हो जाती है जवान

ना श्मशान ना दफनाना! यहां लाशें सालों तक घर में रहती` हैं परिवार वाले करते हैं बात लगाते हैं मेकअप… रहस्य से भरा 'मुर्दों का शहर

Q2 रिजल्ट के बाद Dixon Tech शेयर खरीदें, बेचें या करें होल्ड, जानें मोतीलाल ओसवाल, नोमुरा, जेएम फाइनेंशियल ब्रोकरेज से

Stocks to Buy: आज SCI और Birlasoft समेत ये शेयर करा सकते हैं फायदा, दिख रहे तेजी के संकेत, दांव लगाना चाहेंगे





