मुंबई। एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। महाराष्ट्र में निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के लिए 'शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे' (यूबीटी) युद्ध स्तर पर प्रचार करने में जुट चुकी है। मराठा और अन्य वोटरों को साधने के लिए 'शिवसेना' (यूबीटी) तरह-तरह के पैतरे अजमा रही है। इतना ही नहीं महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार पर चढ़ाई करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है।
मनोज जरांगे के मराठा आंदोलन का सपोर्ट करने के बाद अब शिवसेना (यूबीटी) ने भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाले क्रिकेट मैच का पुरजोर विरोध शुरू कर दिया है। शिवसेना (यूबीटी) ने इस मैच के खिलाफ 'सिंदूर रक्षा' आंदोलन करने का ऐलान कर दिया है। याद रहे भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर राज्यसभा सांसद संजय राउत ने इस पर अपनी कड़ी आपत्ति जताई है।
क्या है 'सिंदूर रक्षा' आंदोलन?
शिवसेना नेता संजय राउत ने बताया कि शिवसेना (यूबीटी) की महिला इकाई 'सिंदूर रक्षा' आंदोलन करेगी। उन्होंने ऐलान किया कि महाराष्ट्र की हजारों महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने घरों से सिंदूर भेजेंगी। संजय राउत ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा- सिंदूर के सम्मान में शिवसेना मैदान में उतर चुकी है!
दरअसल, संजय राउत ने पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले की एक वायरल तस्वीर 11 सितंबर को अपनी पोस्ट में शेयर करते हुए लिखा- पहलगाम हमले में 26 मां-बहनों का सिंदूर मिट गया था, उनका गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है। आतंकियों के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' अभी खत्म नहीं हुआ है, फिर भी अबू धाबी में भारत-पाक क्रिकेट मैच खेला जा रहा है। उन्होंने आगे कहा,14 सितंबर को बीजेपी मंत्रियों के बच्चे इसे देखने जरूर जाएंगे। यह सीधा देशद्रोह है। राउत ने इस मैच को राष्ट्रविरोधी बताते हुए इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
भारत-पाकिस्तान मैच का जमकर हो रहा विरोध
पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है। ऐसे में इस मैच का ऐलान होते ही विपक्षी दल भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले किसी भी मैच का विरोध कर रहे हैं। हालांकि, एशिया कप 2025 के तहत भारत-पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को दुबई में खेला जाना वाला मैच का मामला कोर्ट में पहुंच चुका है जिस पर फैसला भी आ चुका है।
सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शेयर किया मार्मिक कार्टून!
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि 'कभी न भूलें, कभी माफ न करें। पाकिस्तान के साथ कोई मैच नहीं हो, यही देश की भावना है। इसके पहले उन्होंने राज्यसभा में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कैप के मैच को रद्द करने की मांग की थी। इसके साथ ही उन्होंने भारत सरकार को पत्र लिखकर कहा था कि अगर मैच रद्द न हो सके तो भारत में इसके लाइव प्रसारण पर रोक लगनी चाहिए।
प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने एक्स पोस्ट में एक कार्टून शेयर किया। इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हो रहा है और सामने एक महिला शव के आगे बैठी है।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एक तस्वीर ने देश को झकझोर कर रख दिया था। ये तस्वीर नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और उनकी पत्नी का था। आतंकियों ने विनय नरवाल को उनका धर्म पूछकर मार डाला था। उनकी पत्नी हिमांशी नरवाल शव के पास बैठकर रो रही थीं।प्रियंका चतुर्वेदी ने उसी मंजर को याद दिलाने की कोशिश की है।
गौरतलब है कि, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को आतंकियों ने 26 पर्यटकों को गोली मारकर हत्या कर दी थी। ये सभी पुरुष पर्यटक थे जिनका धर्म पूछकर आतंकियों ने उनकी पत्नी और परिवार के सामने गोलियों से छलनी कर दिया था। हालांकि, भारतीय सुरक्षाबलों ने इस हमले में शामिल सभी आतंकियों को 28 जुलाई को मार गिराया। इस हमले के बाद भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में 100 से अधिक आतंकियों को एयर स्ट्राइक में ढेर किया था।
You may also like
Petrol-Diesel Price: दिल्ली से लेकर मुंबई तक आज ये हैं दोनों ईंधनों की कीमतें
मुंबई के मानखुर्द बाल गृह से 16 वर्षीय लड़का लापता, पुलिस ने शुरू की तलाश
AIIMS Nursing Officer Recruitment Exam Admit Cards Released Today
सितंबर के दूसरे सप्ताह में OTT पर रोमांचक सामग्री
पति की जॉब गई` तो पड़े खाने-पीने के लाले फिर कार में खोला ढाबा अब रोज भरती है कई लोगों का पेट