भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार, 26 जुलाई यानी आज मध्य प्रदेश के रीवा में दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे। मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा आयोजित इस आयोजन का उद्देश्य विंध्य क्षेत्र सहित प्रदेश में पर्यटन के नए अवसरों को पहचानना, निजी निवेश को प्रोत्साहन देना, और स्थानीय समुदायों को पर्यटन से जोड़ना है।
रीवा के कृष्ण राज कपूर ऑडिटोरियम में होने वाले इस कॉन्क्लेव में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी भी शामिल होंगे। आयोजन में अभिनेता मुकेश तिवारी और 'पंचायत' वेबसीरीज़ की कलाकार सान्विका सिंह भी विशेष उपस्थिति दर्ज कराएँगे।
इस संबंध में टूरिज्म एवं इस आयोजन की प्रचार व्यवस्था देख रहे अधिकारी अनुराग उइके का कहना है कि यह कॉन्क्लेव न सिर्फ प्रदेश की पर्यटन क्षमताओं को वैश्विक मंच पर लाने की दिशा में कदम है, बल्कि यह स्थानीय युवाओं, कारीगरों और उद्यमियों को भी सीधे लाभ पहुंचाने वाली पहल है। जिसमें कि राज्य में पर्यटन अधोसंरचना को मजबूती देने हेतु धार, मंदसौर, रायसेन, विदिशा, जबलपुर और अलीराजपुर में कुल सात परियोजनाओं के लिए निवेशकों को लेटर ऑफ अवॉर्ड दिए जाएंगे। इन परियोजनाओं में होटल, रिसॉर्ट, ईको-टूरिज्म और वेलनेस सेंटर की स्थापना की जाएगी।
डिजिटल बुकिंग में नया अध्याय होगा शुरू
अब पीएम श्री वायु सेवा की बुकिंग आईआरसीटीसी पोर्टल के माध्यम से भी संभव होगी। इससे भोपाल, इंदौर, रीवा, सतना और सिंगरौली जैसे शहरों के बीच हवाई संपर्क और अधिक सुलभ होगा। वहीं, प्रदेश के 61 पर्यटन ग्रामों में संचालित ग्राम होमस्टे अब मेक माई ट्रिप और यात्रा जैसे प्लेटफॉर्म से जुड़ेंगे। यह व्यवस्था डीजेयूबीओ मैनेजमेंट सिस्टम से संचालित होगी जिससे ग्रामीण उद्यमी वैश्विक पर्यटक बाजार तक पहुँच बना सकेंगे।
इसके अलावा आज से शुरू हो रहे इस दो दिवसीय मप्र के आर्थक विस्तार के आयोजन में बारकोड एक्सपेरियंटल और क्यूकी डिजिटल जैसी अग्रणी डिजिटल एजेंसियों के साथ एमओयू किए जाएंगे ताकि मध्यप्रदेश को नई पीढ़ी के पर्यटकों के बीच सशक्त रूप से ब्रांड किया जा सके।
अन्य अहम पहल होंगी
चित्रकूट घाट में "आध्यात्मिक अनुभव" प्रोजेक्ट का वर्चुअल शिलान्यास होगा। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के लिए फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट (एफसीआई) का उद्घाटन (लागत: ₹15.62 करोड़) की घोषणा होनी है। स्थानीय हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए मंडला, डिंडोरी, सीधी और सिवनी में नए केंद्र स्थापित होंगे।
You may also like
1 साल के बच्चे ने सांप को चबाकर मार डाला, खुद हुआ बेहोश, जानिए क्या है मामला
Amarnath Yatra : सीआरपीएफ की इस महिला टीम ने जीता अमरनाथ तीर्थयात्रियों का दिल
थाइलैंड-कंबोडिया संघर्ष में सीजफायर कराने के लिए हुई डोनाल्ड ट्रंप की एंट्री
प्रधानमंत्री मोदी देशभर के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत : राममोहन नायडू
भारत ने आतंकवाद के खिलाफ दुनिया भर में जीरो टॉलरेंस का दिया बड़ा संदेश: अमित शाह (लीड-1)