
इन्दौर। राज्यपाल मंगुभाई पटेल आज (रविवार को) इंदौर संभाग के धार जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां आयोजित होने जा रहे सिकल सेल जागरूकता कार्यक्रम “संकल्प - प्रयास से आशा: एक कदम जागरूकता की ओर” में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल पटेल सुबह भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर प्रातः 9:30 बजे धार आएंगे। इसके बाद वे सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक पीजी कालेज में आयोजित सिकल सेल जागरूकता कार्यक्रम “संकल्प-प्रयास से आशा एक कदम जागरूकता की ओर” में भाग लेंगे। यहाँ से राज्यपाल प्रातः 11:30 बजे सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे। इसके बाद वे दोपहर 12:40 बजे बड़वानी जिले के लिए रवाना होंगे।
You may also like
1971 की जंग में कराची पर हमले में रॉ के जासूसों की क्या थी भूमिका - विवेचना
भारत के नए टेस्ट कप्तान गिल ने कहा: 'बड़ा सम्मान और बड़ी जिम्मेदारी'
सचिन जैसी विदाई, स्टेडियम में बैठे हजारों लोग बच्चों की तरह रोने लगे, कौन है ये महान खिलाड़ी?
21 भारतीय स्टार्टअप्स ने जुटाई 139.5 मिलियन डॉलर की फंडिंग
'हर दिन आपकी याद आती है'.. पापा सुनील दत्त की 20वीं पुण्यतिथि पर भावुक हुए संजय दत्त