इंदौर : बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां 5 साल के बच्चे की मां को अविवाहित और ब्राह्मण समाज की बताकर एक युवक से शादी करा दी गई. दुल्हन जब घर आई तो उसके मुंह से 'या अल्लाह' और 'अल्लाह की कसम' जैसे शब्द निकले, तो घरवालों को संदेह हुआ. पूछताछ की तो पता चला कि दुल्हन मुस्लिम है. इसके बाद दुल्हन ढाई से तीन लाख रुपये लेकर फरार हो गई. इस मामले की शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की है. पीड़ित परिवार ने परशुराम सेना के पदाधिकारियों के साथ कमिश्नर से भी शिकायत की है.
जानकारी के अनुसार, इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र के हिंगोनिया खुर्द गांव के रहने वाले युवक की शादी के लिए परिजन लड़की की तलाश में थे. इसी बीच युवक के भाई की मुलाकात मुकेश मराठा नाम के व्यक्ति से हुई. उसने शादी के लिए 20 हजार रुपये लेकर आष्टा की रहने वाली लड़की के बारे में बताया और उससे मुलाकात करवाई. इसके बाद 26 फरवरी 2024 को दोनों की शादी की तारीख तय हुई. युवक का परिवार शादी की पूरी तैयारी कर चुका था, लेकिन इंदौर आते समय दुल्हन का एक्सीडेंट होने की बात कहकर शादी निरस्त करवा दी गई. इसके बाद मुकेश ने कोमल पठान और नेहा नाम की युवतियों से मुलाकात करवाई. कोमल ने ढाई लाख रुपये लिए और एक युवती को ब्राह्मण समाज का और अविवाहित बताते हुए परिवार से मिलवाया. उस युवती का नाम निकिता बताया गया.
इसके बाद 26 फरवरी को निकिता से युवक की शादी करवा दी गई. शादी के कुछ दिनों बाद आम बोलचाल में निकिता के मुंह से 'या अल्लाह' और 'अल्लाह कसम' जैसे शब्द निकले तो परिजनों को उस पर शक हुआ. जब उससे पूछताछ की गई तो निकिता ने अपना नाम नाजिया बताया. पीड़ित युवक ने कहा कि कुछ दिन बाद कोमल पठान आई और बहला फुसलाकर नाजिया को साथ ले गई. इसके तीन दिन बाद नाजिया वापस आ गई और उसने कहा कि कोमल पठान उसकी दूसरी जगह शादी करवाने ले गई थी, लेकिन वह मना करके वापस आ गई. इसके बाद एक दिन जसवंत के पास शाहनवाज उर्फ शानू नाम के व्यक्ति का कॉल आया, उसने बताया कि वह नाजिया का पति है और उनका 5 साल का एक बच्चा भी है. यह सुनकर परिवार सन्न रह गया.
इसके बाद नाजिया अचानक घर से पूरा सामान लेकर फरार हो गई. युवक ने जब नाजिया के परिवार की जानकारी निकाली तो पता चला कि वह नायता मुंडला में एक किराए के मकान में रहने लगी है. नाजिया का बच्चा उसके साथ है. जब युवक ने नाजिया की मां से बात की तो वह भी उसे भूलने की बात कहकर धमकाने लगीं. इस मामले में युवक के परिवार ने परशुराम सेना के पदाधिकारियों को बताया.
एडवोकेट नमन दुबे ने कहा कि मामले की शिकायत युवक ने गांधीनगर पुलिस से की थी, लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद परशुराम सेना के पदाधिकारियों के साथ पीड़ित युवक पुलिस कमिश्नर कार्यालय में पहुंचा. युवक की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है. जांच अधिकारी आरआई दीपक पाटिल ने कहा कि शिकायत मिली है. इस मामले की जांच की जा रही है.
You may also like
ज्वैलरी शॉप में गनपॉइंट पर लूट करने वाले दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल
जींद : जिला में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई एचटेट की परीक्षा
सोनीपत:कार में पेट्रोल भरवाकर भागे दो आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद : पीढिय़ों को इतिहास से जोडऩे में सहायक सिद्ध होगा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस : डा. मिड्ढा
सोनीपत: एचटेट परीक्षा की तीनों पाली में 6887 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे