
राजगढ़। शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के गारद माेहल्ले में रहने वाले व्यक्ति के मोबाइल पर किसी अज्ञात युवक ने लिंक भेजी, जिसे डाउनलोड करते ही मोबाइल हैंग हो गया और उसके खाता से 4 लाख 49 हजार 999 रुपए निकल गए। पुलिस ने रविवार को मामले में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार गारद माेहल्ला निवासी युनुस पुत्र सब्बीरखां ने बताया कि शुक्रवार-शनिवार की रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके मोबाइल पर एक लिंक भेजी, जिसे डाउनलोड करते ही उसका मोबाइल हैंग हो गया, जिसके बाद उसके एचडीएफसी बैंक खाता से पहले 50-50 हजार रुपए के चार ट्रांजेक्शन हुए और उसके बाद दो लाख 49 हजार 999 रुपए का ट्रांजेक्शन किया गया। मोबाइल बंद आने की जानकारी मिलने पर उसने मोबाइल रि-स्टार्ट किया तो बैंक खाता से निकाले गए रुपयों के मैसेज आने लगे। इससे ज्ञात हुआ कि सायबर ठगों ने उसके खाता से रुपए निकाल लिए है। बताया गया है कि युसुफ खां रेत का कारोबार करता है। पुलिस ने युसुफ खां की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ धारा 318 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरु की।
You may also like
जब 70 साल की रेखा को जबरदस्ती किस करता रहा था ये एक्टर, मना करने पर भी नहीं की थी शर्मˈ
उज्ज्वल निकम के राज्यसभा में मनोनीत होने पर शाइना एनसी ने दी शुभकामनाएं
ट्रैविस केल्स और टेलर स्विफ्ट का रोमांस: प्यार की नई कहानी
बिहार : नवादा में पुलिस टीम पर हमला, मिर्च पाउडर और केमिकल का किया गया इस्तेमाल
हिंदू से मुस्लिम बनने की सजा भुगत रही हैं ये एक्ट्रेस, फैंस भी हरकतें देख कर करने लगे हैं नफरतˈ