पटना। बिहार में सोमवार से मौसम बदल सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में कमजोर पड़ा मानसून अब धीरे धीरे रफ्तार पकड़ेगी। आज यानी रविवार को राज्य के 19 जिलों में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है।
IMD के मुताबिक, अगले 24 घंटे में उत्तर और पश्चिमी बिहार में तेज हवा (30–40 किमी/घंटा) के साथ गरज-चमक और बारिश हो सकती है। कई जगहों पर भारी बारिश से जलजमाव की स्थिति बनने की आशंका जताई गई है। वहीं शुक्रवार से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला है। अधिकतम तापमान जहां 37°C के करीब रहा, वहीं गया, डेहरी, मधुबनी और अररिया जैसे जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि रविवार से अगले तीन दिनों तक मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं रविवार को उत्तर बिहार के पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, सारण, दरभंगा, मधुबनी सहित 12 जिलों में मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। शेष जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। सभी 19 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
पटना, गया, नवादा, नालंदा, जहानाबाद, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, जमुई, बांका, शेखपुरा, सारण, गोपालगंज, सीवान, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण और लखीसराय में मौसम सामान्य रहने का अनुमान है। यहां धूप और उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है।
You may also like
जयपुर रेलवे स्टेशन पर हादसा: कल्पना नर्सिंग होम के डायरेक्टर अनिल भारद्वाज की चलती ट्रेन से गिरने से मौत
दिल्लीः यमुना में आई बाढ़ से कई परिवार बिछड़ गए, बच्चों की पढ़ाई छूटी
Rajasthan Police Admit Card 2025: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल एग्जाम सिटी स्लिप जारी, कहां और कैसे डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड
आज होगा Asia Cup का आगाज, टूर्नामेंट में तीन बार आपस में भिड़ सकते हैं भारत-पाक
मप्रः आबकारी आरक्षक सीधी एवं बैकलाग पदों हेतु भर्ती परीक्षा आज से