भाेपाल। मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल आज रविवार को अनूपपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। जहां पूर्व मंत्री व विधायक अनूपपुर के पुत्र के मृत्यु उपरांत शोक संवेदना व्यक्त करने गृह ग्राम परासी जाएंंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, उप मुख्यमंत्री रविवार को प्रातः रीवा से ग्राम परासी जायेंगे जहां पूर्व मंत्री व विधायक अनूपपुर बिसाहूलाला सिंह के पुत्र के मृत्यु उपरांत शोक व्यंक्त करने करने गृह ग्राम परासी जायेंगे। दोपहर 1:45 बजे अनूपपुर में जिला चिकित्सालय का भ्रमण एवं निरीक्षण करेंगे, दोपहर 3:45 बजे शहडोल जिला चिकित्सालय का भ्रमण एवं निरीक्षण करेंगे। अपराह्न 5:30 बजे शहडोल से रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे।
You may also like
बांग्लादेश: पीआर प्रणाली को लेकर जमात और एनसीपी में तीखी नोकझोंक
उम्र मत देखो, आजकल चलता है… 38 साल की लेडी` टीचर के जाल में कैसे फंसा 11वीं का छात्र, ये डर्टी स्टोरी पढ़कर खड़े हो जायेंगे रोंगटे
एसएससी क्या है, कौन सी जॉब निकालता है और हर साल कितने मौक़े बनते हैं?
US-India Trade : अगर वो 200% टैक्स लगाएंगे, तो हम भी लगाएंगे, भारत को लेकर फिर बोले डोनाल्ड ट्रंप
आईएनएस विक्रांत पर जवानों के साथ पीएम मोदी ने मनाई दीपावली, खुद को बताया सौभाग्यशाली