राजगढ़। सिरोंज-ब्यावरा राजमार्ग पर शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह लोधीपुरा जोड़ के समीप बैल लेकर जा रहे व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 57 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दोनों बैल घायल हो गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ब्यावरा-सुठालिया रोड़ पर ग्राम लोधीपुरा जोड़ के समीप पत्थर से भरे ट्रक क्रमांक जीजे 20 एक्स 7011 ने बैलों को लेकर जा रहे 57 वर्षीय रामप्रसाद पुत्र धूलजी लववंशी निवासी लोधीपुरा को टक्कर मार दी। हादसे में रामप्रसाद लववंशी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दोनों बैल घायल हो गए। बताया गया है कि रामप्रसाद बैलों को लेकर ब्यावरा निवासी कमलसिंह के खेत पर काम करने के लिए जा रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने मृतक के बेटे दीवानसिंह लववंशी की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
You may also like
बिहार चुनाव 2025: छपरा सीट पर हैट्रिक लगाएगी भाजपा या फिर से पलटेगा पासा?
विपक्ष कर रहा बिहार की जनता को गुमराह पर नहीं मिलेगा फायदा: गिरिराज सिंह
भोजपुरी फिल्म 'परछावन' का ट्रेलर रिलीज, रिश्तों की 'टूटन' और 'जोड़' की कहानी ने छूआ दर्शकों का दिल
चिड़ियाघर से लापता हुआ शेर..तमिलनाडु में मचा हड़कंप, रातभर की तलाश के बाद मिले निशान
नोबेल वीक 2025 की शुरुआत आज, मेडिसिन पुरस्कार की होगी घोषणा, कैंसर और स्वास्थ्य शोध में उत्कृष्ट कार्यों को मिलेगा सम्मान