Next Story
Newszop

ऐम्बुलेंस सहित 167.74 किलो गांजा के साथ अंतरजिला तस्कर गिरफ्तार

Send Push
image

पूर्वी चंपारण। जिले के हरपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़वा पेट्रोल पंप के पास से एक एंबुलेंस पर लदी सात पैकेट करीब 78 गांजा बरामद किया है।इस दौरान पुलिस ने एम्बुलेंस चालक आशुतोष कुमार ग्राम हरिशंकर मनियारी थाना मनिहारी जिला मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके निशानदेही पर रक्सौल हरदिया के जाकिर खान और कादीर खान पिता नथु खान के कबाड़ पर रक्सौल थाना के सहयोग से छापामारी किया गया, जहां से करीब 89.74 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया तथा दोनों जाकिर खान कादिर खान पिता नट्टू खान को रक्सौल थाना के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि तस्करी में प्रयुक्त एम्बुलेंस सरकारी है,जो मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में चलता है। चालक के पास बरामद ID कार्ड मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल का है।पुलिस इसके फारवर्ड बैकवर्ड लिंकेज को खंगालने में जुटी है।

Loving Newspoint? Download the app now