
जयपुर। मालपुरा गेट थाना इलाके में आर्मी ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। युवक बाइक से घर लौट रहा था इसी दौरान आर्मी ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी थी। एक्सीडेंट थाना पुलिस ने जयपुरिया हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि हादसे में वाटिका सांगानेर के रहने वाले गणेश नारायण चौधरी (30) की मौत हो गई। वह दूध बेचने का काम करता था। जो सुबह दूध बेचने के बाद खाली ड्रम लेकर बाइक से वापस घर लौट रहा था। सुबह करीब 8:15 बजे इंडिया गेट के पास से जाते समय पीछे से आ रहे आर्मी के ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से गणेश नारायण बाइक सहित रोड पर गिर गया। बेकाबू ट्रक उसे रौंदता हुआ निकल गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस एक्सीडेंट की सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जयपुरिया हॉस्पिटल के मुर्दाघर भिजवाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
You may also like
साप्ताहिक भविष्यवाणी: 21 अप्रैल से 29 अप्रैल, जानिए राशि के अनुसार क्या लिखा है आपकी किस्मत में…
PSL 2025 में इस्लामाबाद यूनाइटेड की आंधी, शादाब खान कप्तानी में लगाया जीत चौका
ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की शादी की 18वीं सालगिरह पर खास तस्वीर
नर्मदापुरम में मां-बेटी की हत्या, घर की दहलीज पर कुल्हाड़ी से किया हमला
मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया, लगाई जीत की हैट्रिक