नैनीताल। सोशल मीडिया पर गत दिनों 12 वर्षीय बालिका के साथ लगभग 75 वर्षीय मो. उस्मान के द्वारा की गयी हैवानियत के बाद लोग आक्रोशित हो गये और नगर में इस दौरान आक्रोशित लोगों ने मारपीट, तोड़फोड़ व नारेबाजी की कुछ घटनाएं भी की। बाजार भी बंद कराया। इस दौरान मल्लीताल बाजार में रैली के दौरान एक महिला व प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोंक झोंक हो गयी। घटना का वीडियो सामने आने के बाद दोनों ओर से लामबंदी होने लगी। कुछ लोग रैली में शामिल तो अन्य लोग उसका विरोध करने वाली महिला के पक्ष में खड़े हो गये। विरोध करने वाली महिला राष्ट्रीय मीडिया के एक वर्ग की सुर्खियों में तक आ गयी और उसने कहा कि पिछले वीडियो को लेकर कुछ लोग उसे दुष्कर्म की धमकी दे रहे हैं।
नैनीताल पुलिस का बयान
इस मामले में अब नैनीताल पुलिस का बयान सामने आया है। बयान में कहा गया है, ‘सोशल मीडिया पर एक युवती को धमकी दिए जाने के वायरल वीडियो का नैनीताल पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया है। युवती ने बताया कि उन्हें किसी से कोई भी प्रत्यक्ष धमकी या खतरा नहीं है और सुरक्षा लेने से इनकार किया है। पुलिस उनके संपर्क में है। यदि भविष्य में युवती धमकी दिए जाने की शिकायत करती है तो मामले में त्वरित एवं सख्त कार्यवाही की जाएगी।’ गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर नैनीताल पुलिस के इस बयान पर भी दोनों ओर से दिलचस्प प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, और यह मामला सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
You may also like
पौड़ी जनपद ऑफिस प्रणाली में नंबर वन
सोहेल खान का 'एनिमल अवतार', तेलुगू फिल्म में कुएं के अंदर 2 मिनट में डेढ़ दर्जन की कर दी कुटाई, OTT पर मचा गदर
'भारत बहुत बदल गया है': ऑपरेशन सिंदूर पर बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ , बदलाव के बारे में यह बताया
RBSE 12th Result Out: कॉमर्स स्टूडेंट्स ने किया टॉप, जानिए साइंस और आर्ट्स में कैसा रहा छात्रों का प्रदर्शन पड़े पूरी रिपोर्ट
डीयू पहुंचे राहुल गांधी ने घड़े में डाला पानी तो... कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो तो यूजर्स ने पूछा जननायक कब बने?