मुंबई। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पूरे देश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 'सेवा पखवाड़ा' का आयोजन किया गया। यह सेवा पखवाड़ा आज महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती 2 अक्टूबर तक चला। इसी क्रम में मध्य रेलवे के दादर स्टेशन पर आज स्वच्छता अभियान चलाकर समारोप कार्यक्रम किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित किया गया। जिसके बाद स्वच्छता अभियान चलाकर, जन जागृति मुहिम रैली निकालकर मुंबईकरों में एक नई चेतना जगाने का सफल प्रयास किया गया। यह कार्यक्रम सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित किया गया था।
इस कार्यक्रम का आयोजन 'युवा जन मंच-9' के अध्यक्ष रमाकांत गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित किया गया था। जिसमें प्रमुख रूप से सूचना के अधिकार (आरटीआई) के क्षेत्र में प्रसिद्ध कार्यकर्ता अनिल गलगली, ओमप्रकाश यादव, जयप्रकाश दुबे, राजेश कुमकर, कुसुम गुप्ता, जयप्रकाश जयसवार, सपना गुप्ता, सत्यम गुप्ता, शमी शेख, 'कर्मयोग प्रतिष्ठान सामाजिक संस्था' के अध्यक्ष प्रभाकर राय, बंशी यादव, शेषराम मौर्या, तिलकराम उपस्थित रहे।
You may also like
दीवाली से पहले त्वचा की देखभाल के टिप्स
हिरण का मांस खाने की शौकीन है` सलमान खान की हरोइन फिर बुढ़ापा आते ही जपने लगी राम
'आधे घंटे पहले बेटे ने फोन किया, वो डरा हुआ था…', दिल्ली में शास्त्री भवन की 7वीं मंजिल से कूदने वाले CSS अधिकारी के पिता का बयान
सहदेवी का काढ़ा लिवर को पुनः जिंदा` कर सकता है। साथ ही जाने इसके 36 चमत्कारी फायदे, जरूर पढ़े
IND vs WI: अहमदाबाद में गरजा केएल राहुल का बल्ला, वेस्टइंडीज की कुटाई में नहीं रखी कोई कमी, पूरा किया शतक