जोधपुर। शहर में पड़ रही भीषण गर्मी से पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। चिलचिलाती धूप के कारण दिन में बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा है। सोमवार को भी सुबह से ही तेज धूूप ने बेचैनी बढ़ा दी। सुबह से ही तेज गर्मी थी जिससे लोग परेशान हुए।
जोधपुर शहर में दोपहर में तल्ख धूप के चलते शहर के मुख्य बाजार व सडक़ों पर सन्नाटा रहा। लोग अपने-अपने तरीके से धूप से बचाव के जतन करते दिखे। घर में पंखे-कूलर भी अब गर्म हवा फेंकने लग गए है। यहां दिन के साथ रात का तापमान भी बढ़ रहा है। सोमवार को जोधपुर शहर में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्शियस दर्ज किया गया। तेज धूप से बचाव के लिए लोग स्कार्फ और छाते से अपना बचाव करते हुए सडक़ पर निकलते है। भीषण गर्मी के बीच जूस की दुकानों पर भीड़ है।
नौतपा 25 मई से
भीषण गर्मी के बीच नौतपा भी 25 मई से शुरू हो जाएगा। जिसके बाद 25 मई से 9 दिनों तक भीषण गर्मी का दौर रहेगा। यानी 25 मई से 2 जून तक पूरे राजस्थान में नौतपा सक्रिय रहेगा और गर्मी का प्रकोप बढ़ जाएगा। वहीं दिन और रात के तापमान में भी बदलाव की संभावना है। नौतपा खत्म होते ही लोगों को मानसून का बेसब्री से इंतजार रहेगा। ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि मई के आखिर या जून के शुरू में प्री-मानसून की गतिविधियां एक्टिव होने की संभावना है। ऐसे में नौतपा के खत्म होते ही राजस्थान के कई जिलों में प्री-मानसून बारिश की गवितिविधियां शुरू हो जाएगी और धीरे-धीरे मानसून आ जाएगा।
You may also like
आईपीएल 2025 में केएल राहुल की शानदार वापसी की संभावना
गृह मंत्री अमित शाह ने शुरू किया नया OCI पोर्टल, बताया कैसे मिलेगा फायदा
तेज आंधी-तूफान के बीच नोएडा में बिजली हो गई गुल, कहीं से आया 'सुपरमैन' और फिर जो हुआ...
प्रो. अली खान का खानदान शुरू से रहा है विवादास्पद, होगी कार्रवाई : महिपाल ढांडा
अपर्णा यादव ने अहिल्याबाई होल्कर के योगदान को सराहा, ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस को घेरा