
जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है इसी तारतमय में युवाओं, छात्र छात्राओं के लिए दो दिवसीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 17 एवं 18 सितंबर को किया गया है। शासकीय ललित कला महाविद्यालय, जबलपुर के सहयोग से आयोजित होने वाली इस दो दिवसीय प्रतियोगिता की तैयारियों का निरीक्षण शनिवार को भाजपा जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, कार्यक्रम संयोजक संदीप जैन ने किया।
भाजपा जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने इस अवसर पर कहा विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा संगठन द्वारा सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया है, इसके तहत विभिन्न सेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, पौधारोपण, मैराथन दौड़, प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन, स्वच्छता अभियान के साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा। चित्रकला प्रतियोगिता की तैयारी हेतु आज कार्यक्रम स्थल का निरिक्षण किया गया।
कार्यक्रम संयोजक संदीप जैन ने बताया "विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता" में विकसित भारत, आत्म निर्भर भारत, डिजिटल इंडिया, विकसित भारत में स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे होने पर भारत की मजबूत समृद्ध और वैश्विक नेतृत्वकारी छवि, आत्मनिर्भर भारत में स्थानीय उद्योग, कृषि विज्ञान व तकनीक में स्वावलंबन,डिजिटल इंडिया में तकनीकि क्रांति, स्मार्ट शहर, ई - गवर्नेन्स और स्टार्टअप इंडिया की तस्वीर, पर्यावरण और सतत् विकास में स्वच्छ ऊर्जा हरित भारत और जल संरक्षण को चित्रित किया जा सकता है।
जैन ने बताया प्रतियोगिता में सम्मलित होने के लिए 16 सितम्बर दोपहर 3 बजे तक पंजीयन करा सकते है। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी को पुरस्कार साथ ही 5 सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे ।पुरस्कार वितरण समारोह में, समस्त प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए चित्रों को प्रदर्शित कर पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे । निरिक्षण में शासकीय ललित कला महाविद्यालय महाविद्यालय के प्रभारी डॉ मनीष कोष्टा, नरेन्द्र वर्मा, शमशुल हसन खान , राहुल दुबे, राजेश ठाकुर, सोनू बचवानी, राजेश मिश्रा, कैलाश चक्रवर्ती सहित अन्य सहयोगी उपस्थित थे।
You may also like
खिलाड़ी भूल चुके हैं कि इसी पाकिस्तान के आतंकियों ने उनके देश के लोगों को मारा : शुभम द्विवेदी की पत्नी
संचायिका दिवस: बच्चों को बचत का तरीका सिखाने के लिए मनाया जाता है यह दिन
IND vs PAK, Asia Cup 2025: भारत के सामने नहीं टिकता पाकिस्तान, जान लीजिए कैसा रहा है T20I हेड टू हेड रिकॉर्ड
Adani Power Share की तेजी थम जाएगी या बढ़ती रहेगी? एनालिस्ट से जानिए
165Hz डिस्प्ले और पावरफुल कैमरा के साथ आ रहे Vivo X300 और X300 Pro, स्मार्टफोन की डिटेल्स हुई लीक