अररिया। जिले के नरपतगंज विधानसभा में राजद प्रत्याशी मनीष यादव को मानिकपुर पंचायत के अमरोरी गांव में शुक्रवार की रात जनसंपर्क अभियान के दौरान पहुंचने पर समर्थकों ने उन्हें एक क्विंटल दूध से नहलाया।
11 नवम्बर को द्वितीय चरण के तहत होने वाले मतदान को लेकर प्रत्याशी दिन हो रात लगातार चुनावी अभियान के तहत जन संपर्क में लगे हैं और एक एक मतदाता से भेंट कर अपने लिए वोट करने की अपील कर रहे हैं ।इसी क्रम में शुक्रवार की रात को जब राजद प्रत्याशी मनीष यादव अमरोरी गांव पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद सैकड़ों समर्थकों ने एक क्विंटल दूध से नहलाया और जीत का आशीर्वाद प्रदान किया।मौके पर राजद समर्थकों ने मनीष यादव और राजद नेताओं के पक्ष में जमकर नारेबाजी की।
मौके पर मौजूद राजद प्रत्याशी मनीष यादव ने ग्रामीणों के इस प्यार को लेकर अपनी कृतज्ञता प्रकट की और आभार प्रकट किया।उन्होंने कहा कि जनता के इस तरह के प्यार से आत्मविभोर है।
उल्लेखनीय हो कि मनीष यादव राजद के जिलाध्यक्ष के पद पर थे और इस बार तेजस्वी प्रसाद ने दो बार के पूर्व विधायक रहे अनिल यादव का टिकट काटकर युवा चेहरा मनीष यादव को उम्मीदवार बनाया।टिकट न मिलने पर अनिल कुमार यादव भी बगावत कर चुनावी मैदान में है और मनीष यादव न केवल पूर्व विधायक रहे अपने ही पार्टी के अनिल कुमार यादव बल्कि दो अन्य पूर्व विधायक भाजपा प्रत्याशी देवयंती यादव और जन सुराज के जनार्दन यादव से चुनावी भिड़ंत में हैं।देवयंती यादव 2010 में नरपतगंज से भाजपा की विधायक रही है।वहीं जनार्दन यादव भाजपा के चार बार विधायक रहे हैं।
नरपतगंज विधानसभा यादव बाहुल्य है और यहां के लोगों के जीविका का प्रमुख साधन कृषि के साथ साथ पशुपालन है।नरपतगंज विधानसभा को लेकर कहावत भी प्रचलित है कि रोम पोप का और नरपतगंज गोप का।कारण 1962 में अस्तित्व में आए नरपतगंज पहली बार अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित था और पहली बार डूमर लाल बैठा चुनाव जीते थे।उसके बाद 1967 में सामान्य सीट होने के बाद अब तक हुए चौदह विधानसभा चुनाव में यादव का ही कब्जा नरपतगंज पर रहा।
You may also like

बस्तर में नेताओं के निशाने पर मीडिया! BJP जिलाध्यक्ष ने दी धमकी, बीजापुर में भी यही हाल, पत्रकारों ने CM को लिखा पत्र

शादीशुदा मर्दोंˈ के लिए रामबाण नुस्खा: इलायची को इन 2 चीज़ों के साथ मिलाकर पिएं कमजोरी होगी छूमंतर﹒

उफ्फ! खेत में चर रही भैंस ने चबा लिया पॉलिथिन में रखा विस्फोटक, मुंह का हिस्सा ही उड़ गया; पशुपालक सदमे में

क्या आप जानते हैं तारिक खान का हाल? 'क्या हुआ तेरा वादा' गाने का वो रॉकस्टार अब कहां है?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे 16 DPSUs के वार्षिक प्रदर्शन की समीक्षा




