दौसा/जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने धनतेरस के पावन पर्व पर शनिवार को दौसा जिले के मेहंदीपुर में पूर्ण विधि विधान से श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज के पावन दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि व आरोग्यमय जीवन के लिए कामना की। मेहंदीपुर बालाजी के महंत डॉ. नरेश पुरी महाराज ने मुख्यमंत्री श्री शर्मा को मंत्रोच्चार के साथ विशेष पूजा-अर्चना कराई।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को पंच पर्व दीपोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए स्वदेशी उत्पादों का अधिक से अधिक उपयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वदेश में निर्मित उत्पादों का उपयोग करने से स्थानीय कामगारां, दुकानदारों और उद्यमियों को प्रोत्साहन मिलेगा और वोकल फॉर लोकल के तहत आत्मनिर्भर भारत की दिशा में हम मजबूती से आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने जीएसटी की दरों में कमी कर आमजन को बड़ा फायदा दिया है। रोटी, कपड़ा और मकान सस्ता होने से आमजन के लिए यह दीपावली खुशियों की सौगात लेकर आई है।
इस अवसर पर विधायक रामबिलास, विक्रम बंशीवाल, भागचंद टांकड़ा सहित जनप्रनिधिगण एवं उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।
You may also like
इंटरनेशनल छोड़कर पहले यहां खेलो... विराट कोहली और रोहित शर्मा के पास बचने का एक ही रास्ता बचा, अब करना होगा धोनी वाला काम
दोनों डिप्टी सीएम का अयोध्या दौरा रद्द होने पर अखिलेश यादव ने ली चुटकी
अगप कार्यालय में संगीत सम्राट जुबीन गर्ग को दी गयी श्रद्धांजलि
उत्तर पश्चिम रेलवे की त्योहारी सीजन को देखते हुए विशेष व्यवस्था
बिहार चुनाव में वंशवाद का बोलबाला, उम्मीदवारों की लिस्ट में नेताओं के रिश्तेदारों की भरमार