मुरैना। सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित सिकरौदा नहर के पास बुधवार को तेज गति से जा रहे कंटेनर ने वहां से गुजर रही ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। ट्रैक्टर ट्राली में सवार लोग धौलपुर जिले में स्थित सेंपउ शिव मंदिर पर कांवड़ चढ़ाकर लौट रहे थे। इस हादसे में जहां सात वर्षीय एक बालक की मौत हो गई वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें मुरैना व ग्वालियर के अस्पतालों में भर्ती किया गया है।
बताया जाता है कि ग्राम लोहरी का पुरा से एक परिवार बुधवार को धौलपुर जिले में स्थित सेंपउ के शिव मंदिर पर कांवड़ चढ़ाने गया था। वहां कांवड़ चढ़ाने के बाद ये सभी लोग जिनमें महिलाऐं एवं बच्चे भी शामिल थे एक ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर वापस आ रहे थे। जब यह लोग हाईवे स्थित सिकरौदा नहर के पास थे उसी समय तेज गति से आ रहे एक कंटेनर ने टक्कर मार दी। जिसमें सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिनको जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर के द्वारा एक बालिका को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया वहीं चार लोगों को ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया। घायलों में लक्ष्मी पत्नी रवि सिंह, राधा पत्नी नरेश सिकरवार, गौरी पुत्री नरेश सिकरवार, ऋतिक, रोनी पुत्री प्रेम सिंह शामिल हैं। जिनमें से रोनी पुत्री प्रेम सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है वहीं चार लोगों को ग्वालियर रेफर किया गया है। ग्वालियर रेफर होने वालों में से रितिक उम्र करीब 7 साल की मौत होना बताया जा रहा है।
You may also like
पिपलोदी हादसे के बाद झालावाड़ में मुआवजे और संवेदना, वीडियो में शिक्षा मंत्री ने पीड़ित परिवार को इतने लाख देने का किया एलान
इकबाल सिंह लालपुरा ने पंजाब सरकार पर लगाया सिख धर्म की मर्यादा के उल्लंघन का आरोप
मजीठिया विवाद को लेकर कैप्टन अमरिंदर और सीएम भगवंत मान के बीच तीखी नोकझोंक
Sukanya Samriddhi Yojana : छोटी सी बचत आपकी बेटी को बना देगी लखपति, 4 करोड़ से ज्यादा लोगो ने जताया भरोसा, जान लीजिए क्या है स्कीम
'इस्लामी प्रथा DAWAH के जरिए 2050 तक भारत का इस्लामीकरण' पाकिस्तान का यूपी धर्मांतरण कांड में बड़ा हाथ