अजमेर। जिले के मांगलियावास थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रेलर ने बाइक सवार तीन दोस्तों को कुचल दिया। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल का इलाज जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में जारी है। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान सलीम (28) पुत्र सूरजा काठात और इस्लाम (22) पुत्र ताज मोहम्मद निवासी भीमपुरा के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल रमजान (22) पुत्र अब्दुल का इलाज जेएलएन अस्पताल की आपातकालीन इकाई में चल रहा है।
तीनों युवक हरियाली अमावस्या के मौके पर काम से छुट्टी हाेने के कारण मांगलियावास में कल्पवृक्ष का प्रसिद्ध मेला देखने गए थे। रात को मेले से लौटते समय बिठूर के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सलीम और इस्लाम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। रमजान गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची मांगलियावास थाना पुलिस ने घायलों को राहगीरों की मदद से एंबुलेंस के जरिये अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया है और ट्रेलर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तीनों युवक अजमेर शहर में एक निर्माणाधीन मकान पर शटरिंग का काम करते थे।
You may also like
जयपुर एयरपोर्ट पर टेकऑफ के 18 मिनट बाद एअर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, सीसीटीवी में देखें यात्रियों ने किया जमकर हंगामा
राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों का उग्र प्रदर्शन, धरना-प्रदर्शन और पुलिस के लाठीचार्ज का सामने आया वीडियो
मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज सतना जिले के सिंहपुर और हरदुआ आएंगे
मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे मोदी, दो दिवसीय दौरा पूरा कर आज वापसी
घुटने ˏ की ग्रीस कैसे बढ़ाएं? नेचुरोपैथी डॉक्टर ने बताया घुटने जवाब देने लगे हैं तो जरूर कर लें ये काम, बुढ़ापे तक नहीं पड़ेगी दवा की जरूरत