
मंदसौर। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो राजस्थान ने मल्हारगढ़ क्षेत्र के ग्राम सोनी में दबिश देकर एक मकान से करीब पौने छह क्विंटल डोडाचूरा जब्त किया है। मामले में एक कार भी जब्त की गई है। कार्रवाई उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा नरेंद्र बुंदेल के मार्गदर्शन में हुई। उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा (राज.) ने बताया की (सीबीएन), को एक गुप्त सूचना मिली कि गांव - सोनी, तहसील मल्हारगढ़, जिला. मंदसौर (म.प्र.) में स्थित अपने घर पर एक व्यक्ति ने भारी मात्रा में अवैध डोडा चूरा संग्रहित करके छुपा रखा है। उन्होंने बताया कि सीबीएन चित्तौडगढ़ सेल तथा प्रतापगढ़ सेल के अधिकारियों की टीम ने 07 मई 2025 को उस व्यक्ति के घर पर छापा मारकर, 573.380 किलोग्राम वजन के 37 बैग अवैध डोडा चूरा बरामद किया गया। यहां से एक मारुति आॅल्टो कार को भी जब्त कर लिया है। उन्होंने ने बताया कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बरामद डोडा चूरा और वाहन को एन.डी.पी.एस. अधिनियम, 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के अंतर्गत जब्त कर लिया गया है।आगे की जांच प्रक्रिया जारी है।
You may also like
Rajasthan : दिन में आयोजित करें वैवाहिक कार्यक्रम, स्कूल कॉलेज से लेकर इन चीजों के लिए सीएम भजन लाल शर्मा ने जारी किए निर्देश...
इंच की ये दो दुर्लभ गाय बनी चर्चा का विषय, देखने वालों क़ा लगा तांता ˠ
डिलीवरी बॉय की कमाई: जानें कैसे होती है आय और क्या हैं चुनौतियाँ
मौत के बाद की दुनिया: एक व्यक्ति का अनुभव
मुलेठी के अद्भुत लाभ: स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद गुण