राजस्थान के बांसवाड़ा के आनंदपुरी उपखंड की पाटिया गलिया ग्राम पंचायत के दलपुरा गांव में किसान कैलाशचंद्र डामोर के खेत में एक सांड़नी ने चार अंडे दिए हैं। नाले से करीब 150 फीट दूर खेत में सांड़नी अपने अंडों की देखभाल करती नजर आई। ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों में मान्यता है कि सांड़नी द्वारा चार अंडे देना अच्छी बारिश का संकेत है।
अच्छी बारिश की उम्मीद
किसानों के अनुसार चार में से तीन अंडे अलग-अलग दिशा में होने से तीन माह तक अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है और एक अंडा विपरीत दिशा में होने से एक माह तक सामान्य बारिश की संभावना जताई जा रही है। इस सूचना से ग्रामीणों में अच्छी बारिश की उम्मीद जगी है।
हीटवेव अलर्ट
उधर, मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश के सीकर जिले में धूल भरी आंधी चली। कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सीकर में सबसे ज्यादा 37 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, सबसे अधिक अधिकतम तापमान 42.5 (सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस अधिक) बीकानेर में दर्ज किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर में 18.2 डिग्री रहा। इसके साथ ही 15 मई से जोधपुर और बीकानेर संभाग के सीमावर्ती इलाकों में अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज किए जाने और कुछ स्थानों पर लू का नया दौर शुरू होने की संभावना है।
You may also like
धौलपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी! 5 ट्रकों में ठूंसे गए 133 पशु बरामद, 5 तस्कर गिरफ्तार, रूटीन चेकिंग में हुआ पर्दाफाश
Qatar ka Trump ko chaunkaane wala prastaav: 400 मिलियन डॉलर के तोहफे पर बोले – 'मूर्ख ही मना करेगा'
Big investment in UP : सेमीकंडक्टर इकाई को कैबिनेट की मंजूरी, आएंगे 3,700 करोड़ रुपये
सीजफायर के बावजूद खतरा बरकरार! राजस्थान के ये 10 जिले सेंसिटिव जों में डाले गए, हर गांव में लगेगा इलेक्ट्रिक सायरन
बिहार में स्टूडेंट्स अब सीखेंगे फ्रेंच और जर्मन, CM नीतीश कुमार का 7 निश्चय अभियान