ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे देश में देशभक्ति का माहौल चरम पर है। इस बीच देशभर में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ अभियान ने भी जोर पकड़ लिया है। राजस्थान में रह रहे अवैध बांग्लादेशियों का पहला जत्था जोधपुर लाया गया है, जिसके बाद जोधपुर से विमान से 150 बांग्लादेशियों को पश्चिम बंगाल भेजा गया। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने देश में रह रहे अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजने का अभियान शुरू किया है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर पूरे प्रदेश में संदिग्ध बांग्लादेशियों की सूची बनाकर उनकी धरपकड़ शुरू कर दी गई है। राजस्थान के कुल 17 जिलों से 1008 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा 394 अवैध बांग्लादेशी सीकर जिले से पकड़े गए हैं। 150 अवैध बांग्लादेशियों का पहला जत्था 4 बसों से जोधपुर लाया गया। जोधपुर से इन्हें एयरफोर्स स्टेशन से वायुसेना के विमान से पश्चिम बंगाल भेजा गया। बीएसएफ पश्चिम बंगाल से सभी अवैध बांग्लादेशियों को बांग्लादेश भेजेगी।
पुलिस और सुरक्षा बल सतर्क हैं
सीकर से जोधपुर लाए गए इन 150 अवैध नागरिकों के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने कड़े इंतजाम किए हैं। इन्हें पूरे रास्ते सुरक्षा बलों की निगरानी में लाया गया, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके। इन्हें एयरफोर्स स्टेशन पर भी कड़ी सुरक्षा में रखा जाएगा। जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन से इन्हें एयरफोर्स के विमान से पश्चिम बंगाल भेजा गया।
ग्राम विकास अधिकारी प्रशिक्षण केंद्र को बनाया डिटेंशन सेंटर
बीएसएफ पश्चिम बंगाल से सभी अवैध बांग्लादेशियों को बांग्लादेश भेजेगी। जोधपुर के ग्राम विकास अधिकारी प्रशिक्षण केंद्र को डिटेंशन सेंटर बनाया गया है। पुलिस, बीएसएफ समेत सभी एजेंसियों के समन्वय से इन सभी को डिपोर्ट किया जाएगा। 30 अप्रैल को सीएम आवास पर हुई उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने साफ किया था कि राज्य की सुरक्षा और सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करने वाले ऐसे तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
You may also like
ग्लोबल वार्मिंग का बढ़ता खतरा: भारत में गेहूं की पैदावार पर गंभीर प्रभाव
Gujarat mein mausam ka dohra rukh: अगले दो दिन आंधी-बारिश, 16 मई से लू की चेतावनी
यह समय सवाल -जवाब का नहीं, देश की अस्मिता का है : दानिश आजाद अंसारी
संभाजी महाराज की जयंती, विक्की कौशल ने 'छावा' को किया नमन
वयस्कता में टाइप 1 डायबिटीज से हृदय रोग और मृत्यु का खतरा बढ़ जाता है : अध्ययन