अलवर जिले में एक मदरसा शिक्षक को अंतरराष्ट्रीय सेक्सटॉर्शन रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, 22 वर्षीय सोयव खान को ऑपरेशन साइबर संग्राम के तहत धौलगढ़ देवी इलाके से गिरफ्तार किया गया। वह गोथरा खुर्द गाँव का निवासी है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि सोयव खान अपने पीड़ितों को वीडियो कॉल करता था, बातचीत के दौरान उनका विश्वास जीतता था और फिर उनके निजी पलों को रिकॉर्ड करता था। इसके बाद वह उन्हें ब्लैकमेल करता था और धमकी देता था कि अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए तो वह वीडियो उनके परिवारों को भेज देगा।
पुलिस जाँच में आरोपी के मोबाइल फोन पर बांग्लादेश और अन्य देशों के नंबरों से जुड़े कई आपत्तिजनक चैट, नग्न वीडियो और वित्तीय लेनदेन के सबूत मिले हैं।पुलिस फिलहाल मामले की जाँच कर रही है। उपलब्ध रिपोर्टों के अनुसार, रैकेट के अंतरराष्ट्रीय संबंधों की भी जाँच की जा रही है।
You may also like
Ramleela in Kota: 78 साल के शकूर 51 सालों से बन रहे केवट, रिटायर्ड टीचर की 'राम' में आस्था जानें
ट्रंप ने H-1B वीजा पर 100000 डॉलर फीस लगाकर कर दी गलती, कनाडा उठाने जा रहा बड़ा कदम, भारतीयों की बल्ले-बल्ले
राजगढ़ः हाइवे पर खड़े कंटेनर से डीजल व बैट्री चोरी
करूर में भगदड़ के बाद एक्टर विजय का आया बयान
Veterinary vaccine: एक लाख करोड़ रुपये का है वेटरनरी वैक्सीन का ग्लोबल मार्केट, भारत की क्या है तैयारी?