राजस्थान के सीकर ज़िले के लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गाड़ोदा गाँव में बारिश के बाद जलभराव ने ग्रामीणों का जीना मुश्किल कर दिया है। इस समस्या को उजागर करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें गाँव की एक स्कूली छात्रा शिवानी ने जलभराव से गुज़रते हुए नेताओं पर तंज कसा है। बता दें, यह गाँव राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और लक्ष्मणगढ़ से लगातार चार बार विधायक रहे गोविंद सिंह डोटासरा के निर्वाचन क्षेत्र में आता है। वीडियो में शिवानी ने गाँव की दयनीय स्थिति को उजागर करते हुए नेताओं के विकास के खोखले वादों और झूठे दावों की पोल खोली है।
शिवानी ने अपने वीडियो में क्या कहा?
शिवानी ने अपने वीडियो में गाँव की बदहाली बयां करते हुए कहा कि यही वो विकास है जिसका हमसे वादा किया गया था। थोड़ी सी बारिश में हमारा गाँव नदी में बदल जाता है। शिवानी ने व्यंग्यात्मक लहजे में नेताओं की उपेक्षा पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान नेता बार-बार गाँव आते हैं, लेकिन अब उन्हें पता ही नहीं है कि गाँव में क्या हो रहा है। ग्रामीण नारे भी लगाते हैं, 'नेताजी आप संघर्ष करो, हम आपके साथ हैं', लेकिन असल में संघर्ष तो हमें ही करना पड़ता है। नेता बस हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते हैं। वीडियो में शिवानी ने गाँव में सुरक्षा संबंधी खतरों, जैसे खराब जनरेटर और जलभराव के बीच खड़े बिजली के पंपों को भी उजागर किया, जो ग्रामीणों के लिए खतरा हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि नेताजी के भरोसे कोई जिए या मरे, वे तो मौज में हैं।
नेताओं की उदासीनता को ठहराया जिम्मेदार
गाड़ोदा गाँव में हर बारिश के बाद जलभराव की समस्या गंभीर हो जाती है। स्कूलों और श्मशान घाटों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह जलमग्न हो जाती है, जिससे छात्रों और ग्रामीणों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित होता है। वीडियो में शिवानी ने इस दुर्दशा के लिए नेताओं की उदासीनता को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि चुनाव के बाद गाँव की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं देता।
डोटासरा 2003 से लगातार विधायक हैं
बता दें कि गोविंद सिंह डोटासरा 2003 से लगातार लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और वर्तमान में वे राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। इसके बावजूद, गांवों में बुनियादी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। जलभराव के कारण न सिर्फ़ दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि लोगों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी भी प्रभावित हो रही है। शिवानी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश का मौसम शुरू होते ही उनकी परेशानियाँ बढ़ जाती हैं और स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते।
You may also like
प्रताप सिंह बाजवा ने आप नेताओं के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम से जुड़ा बल्लेबाजों को अपनी स्विंग से परेशान करने वाला ये धाकड़ गेंदबाज
गाजियाबाद के कांवड़िए ने उठा लिया नीला ड्रम, 81 लीटर गंगाजल लेकर निकला, मुस्कान कांड को लेकर कही ये बात
दुनियाभर में फिर चमकी पीतलनगरी, मुरादाबाद के सबीह खान बने एप्पल इंक के नए चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर
CG News: पूर्व मंत्री अमरजीत भगत गिरफ्तार, खाद बीज संकट पर CM साय को ज्ञापन देने जाते समय पुलिस ने पकड़ा