ईडी ने डेबॉक इंडस्ट्रीज और नेचुरो इंडिया बुल लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई में 78 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। ईडी के मुताबिक, डेबॉक के प्रमोटर मुकेश मनवीर सिंह ने वित्तीय धोखाधड़ी से हासिल 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम रियल एस्टेट में निवेश की थी। जांच में 150 बीघा जमीन के दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।
इस कार्रवाई में नेचरो इंडिया बुल के प्रमोटर गौरव जैन, ज्योति समेत कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को ईडी ने इस कंपनी के जयपुर, टोंक, कोटा आदि स्थानों पर छापेमारी की। ईडी सूत्रों का कहना है कि डेबॉक चाकसू के पास डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए रिसोर्ट बना रही थी। इसके अलावा कंपनी ने एक विला प्रोजेक्ट में भी भारी निवेश किया है।
कई लग्जरी कारें जब्त
डेबॉक ग्रुप के प्रबंध निदेशक मुकेश मनवीर सिंह के वैशाली नगर स्थित कार्यालय और आवास से रोल्स रॉयस, बेंटले, लैंड क्रूजर और मर्सिडीज जी वैगन समेत चार लग्जरी गाड़ियां जब्त की गई हैं। सेबी की शिकायत के बाद ईडी ने जांच शुरू कर दी है।
You may also like
हसीना सरकार के पूर्व कानून मंत्री की बढ़ी मुश्किलें, दो दिनों की पुलिस रिमांड
बर्थडे स्पेशल : कई सफल फिल्मों का हिस्सा रहे अतुल अग्निहोत्री, लेकिन लगा 'फ्लाप' का टैग
हार्ट और किडनी के मरीजों को मॉनसून में क्या नहीं खाना चाहिए? डॉक्टर की राय
2017 के बाद क्या इस साल खुलेंगे Jawai Dam के गेट ? जानिए बांध में अबतक कितना हुआ जलस्तर
विटामिन E की कमी से किन बीमारियों का खतरा रहता है? कैसे करें इसको पूरा