रूपवास थाना नौहरदा निवासी बैंक अधिकारी, वर्तमान में भरतपुर शहर के न्यू सिविल लाइन्स ने बैंक कर्मचारी महिला के खिलाफ मथुरा गेट थाने में शादी के लिए दबाव बनाने, झूठे मुकदमे में फंसाने और संपत्ति हड़पने का प्रयास करने का मामला दर्ज कराया है। युवक मोहित कुमार पुत्र सुरेशचंद ने रिपोर्ट में बताया है कि मेरा चयन वर्ष 2023 में पंजाब नेशनल बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के पद पर हुआ था। पहली नियुक्ति चार माह के प्रशिक्षण के लिए शहर की एक पीएनबी शाखा में हुई थी। बैंक शाखा में एक महिला क्लर्क थी, जो परित्याग के आधार पर कार्यरत थी। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद मैं नोएडा चला गया।
प्रशिक्षण के बाद प्रार्थी को पीएनबी शाखा चिकसाना में स्थाई नियुक्ति मिल गई। इस दौरान प्रार्थी के पास कभी-कभार महिला के फोन आते रहते थे। एक दिन प्रार्थी को महिला अपनी कार के साथ चिकसाना बैंक शाखा के बाहर खड़ी मिली और उसने मुझे फोन करके कहा कि मैं तुमसे प्यार करती हूं। मैं तुमसे शादी करना चाहती हूं। इस पर प्रार्थिया ने कहा कि तुम पहले से ही शादीशुदा हो तथा अपने पूर्व पति से तलाक लेकर बैंक में नौकरी कर रही हो। इस पर वह भड़क गई तथा गाली-गलौज करने लगी तथा कहा कि पहले भी मैंने एक व्यक्ति को बलात्कार के मामले में फंसाकर जबरदस्ती उससे शादी की थी। मैं तुम्हारा तथा तुम्हारे परिवार का जीवन बर्बाद कर दूंगी तथा तुम्हारी सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल कर दूंगी। मैं तुम्हारे तथा तुम्हारे परिवार के विरुद्ध बलात्कार तथा धारा 3 एससी/एसटी का मामला दर्ज करवा दूंगी तथा तुम्हें जेल भिजवा दूंगी। समझौता करने के लिए तुम मुझसे शादी कर लो।
महिला ने 14 फरवरी को फोन करके कहा कि तुम वैलेंटाइन डे पर मेरे पास आ जाओ। जब प्रार्थिया नहीं गई तो अगले दिन महिला चिकसाना पहुंची तथा मुझे जबरदस्ती कार में बैठा लिया तथा प्रार्थिया को जान से मारने की नीयत से तेज गति से कार चलाते हुए पत्थर के टीले पर कार टकरा दी। कार के एयरबैग खुल जाने से प्रार्थिया की जान बच गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रार्थिया अपने माता-पिता की इकलौती संतान है तथा इसका फायदा उठाकर महिला ने प्रार्थिया को पैसों के लिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। महिला ने पैसों की मांग की। प्रार्थी ने 6 या 7 मई को प्रार्थी के मित्र से 1 लाख रुपए लेकर पैसे दे दिए। महिला के अत्याचारों से प्रार्थी व पूरा परिवार सदमे में है।
You may also like
जींद : प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
हिसार : सामाजिक न्याय, शिक्षा, रोजगार और राजनीतिक सशक्तिकरण बारे युवाओं का संकल्प
भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी का भाई नेहल अमेरिका में गिरफ्तार
(अपडेट) झारखंड करमा खदान हादसा : डीसी ने कहा-चार मजदूरों की मौत की होगी जांच, दोषियों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई
श्री मद भागवत ज्ञान महायज्ञ का समापन