Next Story
Newszop

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी होंगे इंडिया गठबंधन की ओर से उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

Send Push
BBC

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को इंडिया गठबंधन ने उप राष्ट्रपति के चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अगुवाई में इंडिया गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं ने नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर इसकी जानकारी दी.

इस दौरान खड़गे ने कहा, "हम सभी पार्टियों ने मिलकर एक कॉमन कैंडिडेट को इस वाइस प्रेसिडेंट इलेक्शन में खड़ा करने का निर्णय लिया है. सभी विपक्षी पार्टियां एक होकर लड़ने को तैयार है."

उन्होंने कहा, "बी सुदर्शन रेड्डी भारत के कुछ प्रगतिशील न्यायविदों में से एक हैं."

इससे पहले बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए ने देश के उप राष्ट्रपति पद के लिए सीपी राधाकृष्णन के नाम का एलान किया था.

जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी के नाम का एलान करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "जब कभी भी संविधान और लोकतंत्र खतरे में होता है तो विपक्ष के लोग एक होकर अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ते हैं.इसीलिए हमने ये तय कर दिया है कि इस चुनाव में एक अच्छे उम्मीदवार को, एक अच्छे कानूनविद को हम खड़ा करने जा रहे हैं."

उन्होंने कहा, "हम सब जानते हैं कि कैसे वह ग़रीबों के समर्थन में खड़े रहे और संविधान की सुरक्षा की. ये एक वैचारिक लड़ाई है और सभी विपक्षी पार्टियां सहमत हुईं और इसलिए हम ये चुनाव लड़ रहे हैं."

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

image
Loving Newspoint? Download the app now