
Afghanistan vs Hong Kong Pitch Report, Asia Cup 2025: टी20 एशिया कप 2025 का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच मंगलवार, 09 सितंबर को शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 08:00 PM बजे से शुरू होगा।
Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi Pitch Report
अबू धाबी का शेख जायद स्टेडियम एक ऐसा क्रिकेट ग्राउंड है जहां टी20 इंटरनेशनल में टॉस जीतने वाली टीम रन चेज़ करना खूब पसंद करती है। जान लें कि इस मैदान पर अब तक 90 टी20I मैच खेले गए हैं जिसमें से 49 रन चेज़ और 41 रन डिफेंड करने वाली टीमों ने जीते हैं। यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 136 रन रहा है।
गौरतलब है कि इस मैदान पर आखिरी टी20 इंटरनेशनल साल 2024 में खेला गया था जिसमें आयरलैंड ने 196 रनों का लक्ष्य डिफेंड करते हुए साउथ अफ्रीका को 10 रनों से हराया था। इस मैच में 380 रन बने और 15 विकेट गिरे थे।
ये भी पढ़ें:AFG vs HK Match Prediction, Asia Cup 2025: अफगानिस्तान बनाम हांगकांग! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
You may also like
वेल्डिंग वाले चश्मे... पहले बाबर आजम अब नोमान अली, रमीज राजा ने तो हद ही पार कर दी, कमेंट्री का एक और ऑडियो वायरल
कब्ज और गैस को कहें हमेशा के लिए` अलविदा! ये 3 देसी चीज़ें करेंगी पेट की सफाई इतनी जबरदस्त कि दवा की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी
राजस्थान के इस चावल के विदेशी भी हैं दीवाने, किसानों को भी मिल रहा अच्छा मुनाफा
वर्ल्ड एथलेटिक्स ने की ट्रैक एथलीट ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स के लिए नामित खिलाड़ियों की घोषणा
पेट हमेशा भारी और फूला-फूला क्यों रहता है? डॉक्टर ने बताईं 3 'अजीब' वजहें, जिन पर किसी का ध्यान नहीं जाता!