140 करोड़ की आबादी वाले भारत में हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वो भारत के लिए क्रिकेट खेल सके लेकिन कई बार कुछ टैलेंटेड और लगातार परफॉर्मेंस करने वाले खिलाड़ियों को भी ये सौभाग्य नहीं मिल पाता है और इस लिस्टमें एक नाम ऑलराउंडर जलज सक्सेना का भी है जिनके शानदार आंकड़े देखने के बाद आप भी कहेंगे कि आखिर वो भारत के लिए अपना डेब्यू तक क्यों नहीं कर सके?
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में केरल और महाराष्ट्र के बीच 2025-26 रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन भी जलज को लेकर हीएक अजीब मामला देखने को मिला। इस घटना में पूर्व नेशनल सेलेक्टर और मौजूदा कमेंटेटर सलिल अंकोला, चेतन शर्माशामिल थे। सक्सेना तब बैटिंग करने आए थे जब महाराष्ट्र एक समय 18/5 पर सिमटने के बाद मुश्किल में था।
हालांकि, सक्सेना ने रुतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर महाराष्ट्र को संभाला। इसी बीच, स्क्रीन पर एक डेटा आया, जिसमें दिखाया गया कि सक्सेना फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 7000 रन और 400 विकेट का अनोखा डबल हासिल करने वाले सिर्फ चौथे भारतीय क्रिकेटर थे। उनके इस स्टैट से इम्प्रेस हुए अंकोला ने कहा कि येबहुत हैरानी की बात है कि इतने शानदार ऑल-राउंड नंबरों के बावजूद सक्सेना कभी भारत के लिए नहीं खेले। चेतन ने, अंकोला के कमेंट का जवाब मजाकिया अंदाज में दिया।
चेतन ने कहा,सलिल, आपने एक शब्द #39;बहुत सरप्राइजिंग#39; इस्तेमाल किया, लेकिन मैं आपको बता दूं, हम दोनों पहले सेलेक्टर थे।
अंकोला ने इस पर जवाब देते हुए कहा,और आप चेयरमैन थे।
चेतन ने फिर कहा, उंगलियां तो हम पर भी उठी होंगी।
When they showed Jalaj Saxena#39;s domestic stats one commentator said he has such great stats but it#39;s surprising that he hasn#39;t played for India and the other commentator replied Surprisingly both of us were the selectors and you were the chairman. pic.twitter.com/QvtzZEbWkG https://t.co/q8kHY6rkkv
mdash; Aditya Soni (@imAdsoni) October 15, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreबता दें कि अंकोला जनवरी 2023 से अगस्त 2024 तक पुरुषों की टीम के लिए नेशनल सेलेक्शन पैनल में थे। दूसरी ओर, चेतन ने दिसंबर 2020 से फरवरी 2023 तक अलग-अलग समय में पुरुषों की सेलेक्शन कमिटी के चेयरपर्सन के तौर पर काम किया। सक्सेना और घरेलू मैदान पर उनके शानदार नंबरों की बात करें तो, वोअभी रणजी ट्रॉफी (16 अक्टूबर तक) में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसके अलावा, उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7060 रन भी बनाए हैं। ऐसे में जलज सक्सेना का भारत के लिए ना खेल पाना हर किसी को हैरान कर गया।
You may also like
वाराणसी के कुम्हारों के चेहरों पर मुस्कान लौटी, पारंपरिक दीयों की मांग में वृद्धि
Alyssa Healy ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक ठोककर बना दिया गजब का वर्ल्ड रिकॉर्ड, यह कारनामा करने वाली पहली..
मध्य प्रदेश: स्वदेशी अपनाएं, आत्मनिर्भर भारत बनाएं: हेमंत खंडेलवाल
कोंकण पूर्व निदेशक अर्चना के अंतिम संस्कार में विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां
यूजेवीएनएल बोर्ड बैठक : धरासू विद्युत गृह की 76 मेगावाट क्षमता की टरबाइन खरीद को मंजूरी