
England Women vs India Women, 1st ODI Highlights: दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) औऱ जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) की पारी के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार (16 जुलाई) को साउथेम्पटन में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए। जिसमें सोफिया डंकले ने 92 गेंदों मे 83 रन, डेविडसन रिचर्ड्स ने 73 गेंदों में 53 रन बनाए।इसके अलावा कप्तान नैट साइवर ब्रंट ने 41 रन और एम्मा लैम्ब ने 41 रन की पारी खेली।
भारत के लिए स्नेह राणा और क्राति गौड़ ने 2-2 विकेट, अमनजोत कौर औऱ श्री चरणी ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
इसके जवाब में भारतीय टीम ने 48.2 ओवर में 6 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। प्लेयर ऑफ द मैच रहीं दीप्ति शर्मा ने 64 गेंदों में 62 रन की शानदार पारी खेली। वहीं जेमिमा रोड्रिग्स ने 54 गेंदों में 48 रन बनाए।ओपनिंग बल्लेबाज प्रतिका रावल ने 36 रन, दीप्ति शर्मा ने 28 रन और हरलीन देओल ने 27 रन का योगदान दिया।
An unbeaten half-century in a fine chase! Deepti Sharma bags the Player of the Match award as #TeamIndia secure 1-0 lead in the ODI series. Scorecard https://t.co/kZOiqewbWP#ENGvIND | @Deepti_Sharma06 pic.twitter.com/Brc3QT8PPF
mdash; BCCI Women (@BCCIWomen) July 16, 2025भारत के लिए चार्लोट डीन ने 2 विकेट, लॉरेन बेल, लॉरेन फिलर और सोफी एक्लेस्टोन ने 1-1 विकेट हासिल किया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreसीरीज का दूसरा वनडे 19 जुलाई को लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
You may also like
टाइगर देखने वालों के लिए अलर्ट! रणथंभौर में फर्जी टिकट से एंट्री पर लगेगा फुल स्टॉप, गेट पर लगेंगी हाईटेक स्कैनर मशीनें
माहौल बनने लगा है, एक बार फिर किसान आंदोलन की सुगबुगाहट, आखिर वजह क्या है?
अलास्का में शक्तिशाली भूकंप के बाद सुनामी आने की आशंका, लोगों को समुद्र तट से दूर भेजा गया
राजेश खन्ना का 'आखिरी खत' और चमका भूपिंदर सिंह का सितारा, गिटार थामे 'रात मेहरबां' गा दिल में उतर गया ये कलाकार
बिहार के लोगों को नीतीश कुमार ने बड़ा तोहफा दिया : जफर इस्लाम