SL vs ZIM 1st T20 Highlights: हरारे में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में श्रीलंका ने ज़िम्बाब्वे को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। ज़िम्बाब्वे की ओर से ब्रायन बेनेट ने शानदार 81 रन बनाए, लेकिन कामिंडु मेंडिस ने 16 गेंदों पर 41 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर श्रीलंका को जीत दिला दी। बुधवार(3 सितंबर) को हरारे में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में श्रीलंका ने ज़िम्बाब्वे को 4 विकेट से मात देकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ज़िम्बाब्वे ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 175 रन बनाए, जिसके जवाब में श्रीलंका ने 19.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। ज़िम्बाब्वे के लिए ब्रायन बेनेट ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 81 रन बनाए। उन्होंने कप्तान सिकंदर रज़ा (28) और रायन बर्ल (17) के साथ अहम साझेदारियां कीं। आख़िरी ओवरों में तेज़ रन जुटाकर ज़िम्बाब्वे ने 175 रन का मज़बूत स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका की ओर से दुष्मंथा चमीरा ने 3 विकेट लिए, जबकि थुषारा, तीक्षणा और हेमंत को 1-1 विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को पाथुम निसांका (55) और कुसल मेंडिस (38) ने मज़बूत शुरुआत दिलाई और 10 ओवर में 96 रन जोड़ दिए। हालांकि इसके बाद श्रीलंका ने तेज़ी से विकेट गंवाए और स्कोर 120/5 हो गया। दबाव की स्थिति में दसुन शनाका भी 6 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से श्रीलंका को आखिरी 18 गेंदों में 34 रन चाहिए थे। इसी समय कामिंडु मेंडिस ने तिनोतेंदा मपोसा के ओवर में 26 रन ठोककर मैच का रुख पलट दिया। मेंडिस ने 16 गेंदों में 41 रन बनाए और दुषन हेमंत (14*) के साथ टीम को जीत तक पहुंचाया। ज़िम्बाब्वे के लिए रिचर्ड नगारवा ने 2 विकेट लिए, जबकि मुजरबानी, मपोसा, ब्रैड एवांस और रज़ा को 1-1 विकेट मिला। Also Read: LIVE Cricket Scoreइस जीत के साथ श्रीलंका ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। अब दूसरा टी-20 मैच 6 सितंबर और तीसरा 7 सितंबर को हरारे में ही खेला जाएगा। इससे पहले श्रीलंका ने वनडे सीरीज़ भी 2-0 से अपने नाम की थी।
You may also like
Galaxy S25 FE लॉन्च से पहले Samsung Galaxy S22 Ultra 5G पर ₹40,500 की बड़ी छूट
Jio Bharat V3 में क्या है खास? कीमत, कैमरा और बैटरी की पूरी डिटेल
चीन की 'विक्ट्री डे परेड' में पुतिन से लेकर शहबाज़ शरीफ़ तक गए, पीएम मोदी क्यों नहीं हुए शामिल?
दाग-धब्बों से छुटकारा पाने का सबसे आसान तरीका, आज ही ट्राई करें!
अगर डॉलर और रुपया हो जाएं बराबर, तो ये चीजें मिलेंगी इतनी सस्ती कि आप यकीन नहीं कर पाएंगे