दिल्ली में खेले जा रहेभारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज़ बी साई सुदर्शन का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में वोसीमा रेखा के पास बैठकर बर्गर खा रहे होते हैं और इसपर एक फैन ने उनके मज़े लेते हुएकहा, मैं कह रहा हूं कि गुजरात से निकल जाओ, सीएसके में ज़रूरतहै।rdquo;
हालांकि,साई सुदर्शन का जन्म चेन्नई में हुआ है, लेकिन उन्होंने आईपीएल करियर की शुरुआत से ही गुजरात टाइटंस के लिए खेला है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। साल 2022 से लेकर अब तक खेले गए 40 मैचों में उन्होंने 1793 रन बनाए हैं। खास बात येरही कि आईपीएल 2025 में उन्होंने 15 मैचों में 759 रन बनाकर ऑरेंज कैप भी अपने नाम की।
फैंस का मानना है कि उनकी बल्लेबाज़ी की शैली और चेन्नई से नाता होने की वजह से उन्हें अब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा बन जाना चाहिए। सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो पहले टेस्ट में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, जहांवोसिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन दूसरे टेस्ट में उन्होंने दमदार वापसी की।
Sai Sudharshan eating burger outside boundary line Fans Saying gujrat se nikal jao Csk me jarurat hai (leave gujrat we need you in csk) pic.twitter.com/sBUAFe8SQT
mdash; Sawai96 (@Aspirant_9457) October 13, 2025दिल्ली में खेले गए मुकाबले में उन्होंने 87 रनों की पारी खेली और कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर 193 रनों की साझेदारी की। येसाझेदारी भारत की पहली पारी के 518/5 के विशाल स्कोर तक पहुंचने में अहम रही। इस प्रदर्शन से उन्होंने येसाबित कर दिया कि वोलंबे प्रारूप में भी टीम के लिए एक भरोसेमंद बल्लेबाज़ बन सकते हैं।हालांकि, दूसरे दिन क्षेत्ररक्षण के दौरान शॉर्ट लेग पर एक कैच पकड़ते समय साई सुदर्शन को हाथ में चोट लग गई, जिसकी वजह से उन्हें मैदान से कुछ समय के लिए बाहर रहना पड़ा।
Also Read: LIVE Cricket Scoreउनकी बल्लेबाज़ी ने ना केवल भारत को मज़बूती दी, बल्कि फैंस के बीच भी उन्हें लेकर एक नई उम्मीद जगाई है, खासकर सीएसकेफैंस में, जो उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनते देखना चाहते हैं।
You may also like
पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति सारकोजी की 5 साल जेल की सजा अगले सप्ताह से शुरू होगी
राज्य के व्यापारी, डॉक्टर्स सभी दहशत में जीने को मजबूर : बाबूलाल
घाटशिला उपचुनाव के लिए भाजपा ने बाबूलाल, अन्नपूर्णा और चंपाई सहित 40 नेताओं को बनाया स्टार प्रचारक
उपराज्यपाल सिन्हा ने श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की 36वीं बैठक की अध्यक्षता की
दिवाली-छठ को लेकर डीजीपी ने की समीक्षा बैठक, विधि-व्यवस्था और शांति बनाये रखने का निर्देश