ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क करीब एक दशक बाद बिग बैश लीग (BBL) में वापसी करने जा रहे हैं। वोइस बार BBL के 15वें सीज़न में सिडनी सिक्सर्स की टीम से खेलते नजर आएंगे। स्टार्क ने हाल ही में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है, जिससे उनका ध्यान अब टेस्ट क्रिकेट और 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर केंद्रित रहेगा।
स्टार्क की BBL में वापसी संभवतः 8 जनवरी के बाद होगी, क्योंकि तब तक इंग्लैंड के खिलाफ एशेज टेस्ट सीरीज़ समाप्त हो चुकी होगी। उनकी फिटनेस और उपलब्धता एशेज सीरीज़ के बाद तय होगी। बता दें कि 35 वर्षीय ये बाएं हाथ का तेज़ गेंदबाज़ आखिरी बार 2014 में BBL में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेले थे। स्टार्क को BBL की शुरुआत के दिनों की यादें आज भी ताज़ा हैं।
उन्होंने सिक्सर्स के साथ पहला BBL खिताब और चैंपियंस लीग ट्रॉफी जीती थी। इस बार उनके टीम में लौटने से सिक्सर्स के गेंदबाज़ी आक्रमण को जबरदस्त मजबूती मिलने की उम्मीद है। स्टार्क को सप्लीमेंट्री खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया गया है। इसका मतलब है कि वोक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुबंधित खिलाड़ी होते हुए भी, सीज़न के आखिरी हिस्से में आंशिक रूप से टीम के लिए खेल सकते हैं, जिससे टीम की बेंच स्ट्रेंथ मजबूत होती है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreस्टार्क ने इस मौके पर कहा, मैं BBL 15 में सिडनी सिक्सर्स की नई मैजेंटा जर्सी पहनने के लिए उत्साहित हूं। पिछले दस सालों से मैं इस क्लब से जुड़ा हूं और मैदान पर वापस लौटने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मेरा सपना है कि इस बार भी हम ट्रॉफी जीतें और अपने फैंस को खुशी दें।बता दें कि BBL का ये सीज़न 14 दिसंबर से 25 जनवरी तक चलेगा और अगर सब कुछ ठीक रहा तो मिचेल स्टार्क 8 जनवरी के बाद टीम से जुड़ सकते हैं।
You may also like
सिवनीः संदिग्ध आचरण पर 9 पुलिसकर्मी निलंबित
राजगढ़ः दो महिलाओं की मौत के मामले में आरोपित कार चालक को सात साल की सजा
अनूपपुर: ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, शव रख ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
तालिबान के विदेश मंत्री भारत यात्रा पर, द्विपक्षीय और क्षेत्रीय सुरक्षा पर चर्चा संभव
आदिवासियों की सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक है मुड़मा मेला : मंत्री