Zimbabwe vs Sri Lanka 2nd ODI Match Prediction: जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच दो मैचों की ODI सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा और आखिरी मुकाबला रविवार, 31 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 01:00 PM बजे से शुरू होगा। गौरतलब है कि इस सीरीज का पहला मुकाबला भी हरारे के मैदान पर ही खेला गया था जहां मेहमान टीम श्रीलंका ने 298 रनों का लक्ष्य बचाते हुए 7 रनों से जीत हासिल की थी। श्रीलंका की ये जीत, ODI फॉर्मेट में जिम्बाब्वे पर उनकी 50वीं जीत थी। ZIM vs SL 2nd ODI: मैच से जुड़ी जानकारी दिन - रविवार, 31 अगस्त 2025 समय - 01:00 PM IST वेन्यू - हरारे स्पोर्ट्स क्लब Harare Sports Club, Harare Pitch Report हरारे स्पोर्ट्स क्लब, जिम्बाब्वे का एक ऐसा ग्राउंड है जहां अब तक 200 से ज्यादा ODI मुकाबले खेले गए हैं। इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम रन चेज करना खूब पसंद करती है और ऐसा करते हुए यहां 204 ODI में से 106 रन चेज जीते गए है। ये भी जान लीजिए कि हरारे के मैदान पर वनडे क्रिकेट में पहली इनिंग का औसत स्कोर 230 रन रहा है, वहीं इस मैदान पर सर्वाधिक ODI स्कोर 408/6 है जो कि मेजबान टीम जिम्बाब्वे ने साल 2023 में US की टीम के खिलाफ बनाया। ZIM vs SL ODI Head To Head Record कुल - 65 श्रीलंका - 50 जिम्बाब्वे - 12 बेनतीजा - 03 ZIM vs SL 2nd ODI : Where to Watch? जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला भारतीय क्रिकेट फैंस Fancode App पर देख सकते हैं। ZIM vs SL 2nd ODI: Player to Watch Out For श्रीलंका की टीम से कप्तान चरिथ असलंका, सलामी बल्लेबाज़ पथुम निसांका, विकेटकीपर बैटर कुसल मेंडिस और तेज गेंदाबज़ असीथा फर्नांडो स्टार प्लेयर हो सकते हैं जिन पर सभी की निगाहें रहेंगी। वहीं बात करें अगर जिम्बाब्वे की तो टीम के लिए अनुभवी बल्लेबाज़ ब्रेंडन टेलर, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा और युवा बल्लेबाज़ बेन करन अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज़ ब्रायन बेनेट पर भी निगाहें टिकी रहेंगी। Zimbabwe vs Sri Lanka 2nd ODI Probable Playing XI Zimbabwe 2nd ODI Probable Playing XI: ब्रायन बेनेट, बेन करन, ब्रेंडन टेलर (विकेटकीपर), सीन विलियम्स (कप्तान), सिकंदर रज़ा, वेसली मधेवेरे, टोनी मुनयोंगा, ब्रैड इवांस, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, ट्रेवर ग्वांडू। Sri Lanka 2nd ODI Probable Playing XI: पथुम निसांका, निशान मदुष्का, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रम, चरिथ असलंका (कप्तान), जनिथ लियानागे, कामिन्दु मेंडिस, दिलशान मदुशंका, दुष्मंथा चमीरा, महेश थीक्षाना, असीथा फर्नांडो। Zimbabwe vs Sri Lanka Today's Match Prediction मेजबान टीम जिम्बाब्वे काफी संतुलित है, हालांकि इसके बावजूद श्रीलंका की टीम ये मुकाबला जीत सकती है। मेहमान टीम के खिलाड़ी काफी ज्यादा अनुभवी हैं, यही वज़ह है वो जीत के बड़े दावेदार हैं। ZIM vs SL 2nd ODI Match Prediction, ZIM vs SL Pitch Report, Today's Match ZIM vs SL, ZIM vs SL Prediction, ZIM vs SL Predicted XIs, Cricket Tips, ZIM vs SL Pitch Report, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match between Zimbabwe vs Sri Lanka Also Read: LIVE Cricket ScoreDisclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।
You may also like
किन्नरों ने स्टेशन पर इंस्पेक्टर को दौड़ाकर पीटा, ट्रेन में वसूली से रोकने पर बवाल!
UCO Bank की एफडी स्कीम: ₹2 लाख जमा पर पाएं ₹28,200 तक फिक्स्ड ब्याज, जानें पूरी डिटेल
पति को छोड़ा, बिना तलाक दूसरी शादी! पुलिस ने महिला और पिता पर ठोकी चार्जशीट
चूहों ने कुतर दिए नवजातों के हाथ, NICU में मचा हड़कंप तो भागे-भागे पहुंचे डॉक्टर, स्टाफ और परिजन सहमे
मामूली विवाद पर दो समुदाय में तनाव, एसडीओ ने कराया शांत