क्रिकेट साउथ अफ्रीका(सीएसए) ने शुक्रवार, 9 मई को अपनी क्रिकेट टीम के नए व्हाइट बॉल कोच कीघोषणा कर दी।शुकरी कॉनराड को साउथअफ्रीका की पुरुष टीम का नयाव्हाइट-बॉल हेड कोच बनाया गया है। उन्होंने रॉब वाल्टर की जगह ली है, जिन्होंने प्रोटियाज के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के लिए क्वालीफाई न कर पाने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
Next Story

साउथ अफ्रीका को मिला नया कोच रॉब वॉल्टर के बाद ये दिग्गज बना हर फॉर्मैट का कोच
Send Push