Next Story
Newszop

Akash Deep को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, मैनचेस्टर टेस्ट में Team India की प्लेइंग XI का बन सकते हैं हिस्सा

Send Push
image

ENG vs IND 4th Test: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ आकाश दीप (Akash Deep) बैक इंजरी से परेशान हैं जिस वज़ह से वो इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि आकाश दीप को रिप्लेस करके चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं।

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)

इस लिस्ट में हमने सबसे ऊपर किसी तेज गेंदबाज़ को नहीं, बल्कि एक स्पिनर कोरखा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के स्पिन के जादूगर कुलदीप यादव की। ये 30 वर्षीय खिलाड़ी 13 टेस्ट की 24 इनिंग में देश के लिए 56 विकेट चटका चुका है।

इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि लिस्ट ए क्रिकेट में कुलदीप के नाम 43 मैचों की 73 इनिंग में 164 विकेट दर्ज हैं। मौजूदा समय में इंडिया की टेस्ट इलेवन में कोई भी बाएं हाथ का रिस्ट स्पिनर नहीं है, ऐसे में वो भी आकाश दीप की जगह लेकर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को मजबूत कर सकते हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna)

हमने अपनी लिस्ट में दूसरे खिलाड़ी के तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा को चुना है जो कि मौजूदा सीरीज में भारत के लिए 2 मैचों की 4 इनिंग में 6 विकेट चटका चुके हैं।

इस 29 वर्षीय गेंदबाज़ के लिए इंग्लैंड का दौरा अब तक कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन ये रफ्तार का सौदागर अपनी घातक गेंदबाज़ी के दम पर अंग्रेजों को घुटनों पर लाने का दम रखता है। उन्होंने देश के लिए 5 टेस्ट की 9 इनिंग में 14 विकेट चटकाए हैं, वहीं उनके नाम 26 फर्स्ट क्लास मैचों में 94 विकेट दर्ज हैं।

अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj)

24 साल के अंशुल कंबोज जो कि आकाश दीप और अर्शदीप सिंह के चोटिल होने की वज़ह से टीम इंडिया की स्क्वाड में शामिल किए गए हैं, वो भी मैनचेस्टर टेस्ट में आकाश दीप की रिप्लेसमेंट बनकर प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जा सकते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

हरियाणा का ये गेंदबाज़ अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही योगदान करने में सक्षम है। गौरतलब है कि इस यंग पेसर ने 24 फर्स्ट क्लास मैचों में 486 रन और 79 विकेट चटकाने का कारनामा किया है। यही वज़ह है वो हमारी लिस्ट में शामिल हैं।

Loving Newspoint? Download the app now