
वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने त्रिनिबागो नाइट राइडर्स के लिए रविवार (24 अगस्त) को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया।
प्लेयर ऑफ द मैच रहे पोलार्ड ने 29 गेंदों में 224.14 की स्ट्राईक रेट से 65 रन की पारी जिसमें 4 चौके और 6 छक्के जड़े। इस तूफानी पारी के दौरान पोलार्ड ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में अपने 200 छक्के पूरे कर लिए। एविन लुईस के बाद इस टूर्नामेंट में 200 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले वह सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने हैं।
इसके अलावा पोलार्ड ने एक खास रिकॉर्ड औऱ बना दिया। वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने दो टी-20 लीग में 200 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने का कारनामा किया है। बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग में भी पोलार्ड के नाम 223 छ्क्के दर्ज हैं।
Kieron Pollard becomes the first player to smash 200+ sixes in two T20 leagues. 223- IPL 203- CPL#KieronPollard #CPL25
mdash; saurabh sharma (@cntact2saurabh) August 25, 2025मौजूदा सीपीएल सीजन में पोलार्ड का प्रदर्शन अच्छा रहा है और उन्होंने तीन पारियों में 63.50 की औशत से 127 रन बनाए हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइस मुकाबले की बात करें तो नाइट राइडर्स की टीम ने किंग्स को 18 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद नाइट राइडर्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। इसके जवाब में किंग्स की टीम 6 विकेट गवाकर 165 रन तक ही पहुंच सकी।
You may also like
केला खाने के बाद भूलकर भी न खाएं ये 3 चीजें, बन सकता है डेडली कॉम्बिनेशन
'विपिन बेकसूर, CCTV है हमारे पास…', निक्की हत्याकांड में पड़ोसियों का दावा, भाटी परिवार को लेकर कही ये बात
SM Trends: 25 अगस्त के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
The Hundred: टूटेगा Adil Rashid का महारिकॉर्ड, लंदन के केनिंग्टन ओवल में धमाल मचाकर इतिहास रचेंगे Sam Curran
पुलिस मुठभेड़ में गोकशी का आरोपित गिरफ्तार, साथी फरार