India vs Australia Sydney ODI Highlights:रोहित शर्मा औऱ विराट कोहली की धमाकेदार पारी और हर्षित राणा की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने ने शनिवार (25 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
भारतीय टीम को जीत के लिए 237 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 38.3 ओवर में 1 विकेट गवाकर ही हासिल कर लिया। भारत के लिए टॉप स्कोरर रहे रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 33वां और इंटरनेशनल क्रिकेट का 50वां शतक जड़ते हुए 125 गेंदों में नाबाद 121 रन की पारी खेली, जिसमे उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के जड़े। वहीं कोहली ने सीरीज में अपना रनों का खाता खोलते हुए 81 गेंदों में 7 चौकों की बदौलत नाबाद 74 रन बनाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 138 रनों की नाबाद साझेदारी की।
ऑस्ट्रेलिया के लिए एकमात्र विकेट जोश हेजलवुड के खाते में गया।
ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी रही और पहेल विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी हुई। कप्तान मिचेल मार्श ने 50 गेंदों में 41 रन और ट्रैविस हेड ने 25 गेंदों में 29 रन की पारी खेली। टॉप स्कोरर रहे मैट रैनशॉ ने 58 गेंदों में 56 रन बनाए औऱ अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाया। मैथ्यू शॉर्ट ने 30रन, एलेक्स कैरी ने 24 रन और कूपर कोनोली ने 23 रन का योगदान दिया। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने 46.4 ओवर में 236 रन बनाए।
भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए हर्षित राणा ने 4 विकेट, वॉशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया।
अब भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरूआत 29 अक्टूबर से होगी।
You may also like

Silver Price Falls: 10 दिन में 31000 रुपये सस्ती हुई चांदी... क्या उल्टी गिनती हो गई शुरू या अभी बचा है दम, जानें एक्सपर्ट की राय

'द गर्लफ्रेंड' ट्रेलर: प्यार में कन्फ्यूजन, फिर ब्रेकअप, पिशाचिनी बनने के बाद इश्क के धर्मसंकट में रश्मिका मंदाना

चक्रवात मोन्था के चलते आंध्र प्रदेश में अलर्ट जारी

महाराष्ट्र: महिला डॉक्टर की आत्महत्या पर रेजिडेंट डॉक्टरों का प्रदर्शन, काम के लिए मांगा सुरक्षित माहौल

राजधानी पटना की 6 विधानसभा सीटों की सियासी कहानी, जानिए किसकी स्थिति मजबूत और किसका पलड़ा भारी




