इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स स्टेडियम में खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन से पहले बीसीसीआई ने ऋषभ पंत की चोट को लेकर बड़ी अपडेट दी है। सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए बीसीसीआई बताया कि पंत अभी बाएं हाथ की उंगली की चोट से उभर रहे हैं और मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। दूसरे दिन भी ध्रुव जुरेल ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।
बीसीसीआई ने लिखा, ऋषभ पंत अभी भी अपनी बाईं तर्जनी उंगली में लगी चोट से उबर रहे हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नज़र रख रही है। ध्रुव जुरेल दूसरे दिन भी विकेटकीपिंग करते रहेंगे।rdquo;
UPDATE: Rishabh Pant is still recovering from the hit on his left index finger. The BCCI medical team continues to monitor his progress. Dhruv Jurel will continue to keep wickets on Day 2.#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/nwjsn58Jt0
mdash; BCCI (@BCCI) July 11, 2025बता दें कि पहले दिन के खेल के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए पंत की उंगली में चोट आई थी। जिसके बाद ऑनफील्डर उपचार के बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे और फिर जुरेल ने उनकी जगह ली।
You may also like
FD में पैसा फंसा है? पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से करिए पैसा डबल, जानिए पूरा प्लान!
ये इश्क है या धोखा? चार बच्चों की मां का युवक पर आया दिल, पति को धोखा देकर प्रेमी के साथ हुई फरार '
मरने के बाद भी ITR फाइल करना क्यों पड़ता है? 99% लोग नहीं जानते ये जरूरी नियम!
Home Loan के नए नियम 2025: अब किराया नहीं, EMI में ही बनाएं अपना घर!
उत्तराखंड : हरीश रावत ने 'ऑपरेशन कालनेमि' पर उठाए सवाल, शशि थरूर को दी नसीहत