
India Women vs Australia Women: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में तीसरे और आख़िरी वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच डाला। टीम ने कप्तान एलिसा हेली के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने के फैसले को सही साबित करते हुए 47.5 ओवर में 412 रन ठोक डाले। बेथ मूनी की ताबड़तोड़ शतक पारी और एलीस पेरी व जॉर्जिया वोल के अर्धशतक ने ऑस्ट्रेलिया को इस मुकाम तक पहुंचाया।
शनिवार (20 सितंबर) को तीसरे और निर्णायक वनडे में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ बल्लेबाज़ी करते हुए 47.5 ओवर में 412 रन बना डाले। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ वनडे में 400 से ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई। इससे पहले यह रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया के नाम ही था, जब टीम ने 2024 में ब्रिसबेन में 371/8 का स्कोर बनाया था।
ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर-4 पर उतरी बेथ मूनी ने सिर्फ 75 गेंदों पर 138 रन की धमाकेदार पारी खेली। उनकी पारी में 23 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। मूनी ने एलीस पेरी (68) के साथ तीसरे विकेट के लिए 106 रन और एशली गार्डनर (39) के साथ चौथे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की। सिर्फ 57 गेंदों में शतक पूरा कर मूनी कैरन रॉल्टन जिन्होंने 2000 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 57 में शतक लगाया था के साथ महिला वनडे इतिहास की दूसरी सबसे तेज़ शतक बनाने वाली बल्लेबाज भी बन गई।
ऑस्ट्रेलिया की इस पारी में जॉर्जिया वोल ने भी शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतक जड़ा, जबकि पेरी की क्लासिक इनिंग ने स्कोर को मजबूत आधार दिया। मूनी का 138 रन का स्कोर भारत के खिलाफ महिला वनडे में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreभारत की तरफ से गेंदबाज़ी में अरुंधति रेड्डी ने 8.5 ओवर में 86 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं, रेनुका ठाकुर और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट हासिल किए, लेकिन सभी बहुत महंगेरहे।
You may also like
कृतज्ञता सकारात्मक दुनिया की नींव, जानें विश्व आभार दिवस का महत्व?
एच-1बी वीजा पर व्हाइट हाउस का स्पष्टीकरण, नया शुल्क केवल नए वीजा पर, रिन्यूअल पर नहीं (आईएएनएस एक्सक्लूसिव)
पटना के व्यवसायी की 10वीं मंजिल से गिरकर मौत
विश्व कप 2025 के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम का किया समर्थन
2047 तक सत्ता में नहीं आएंगे कांग्रेस-सपा-राजद : यूपी डिप्टी सीएम केशव मौर्य