Next Story
Newszop

IND vs PAK Asia Cup 2025: टूट गया विराट कोहली का रिकॉर्ड, हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ रचा कमाल का इतिहास

Send Push
image

India vs Pakistan Asia Cup 2025: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya T20I ने रविवार (14 सितंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बना दिया। बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं बल्कि फील्डिंग यह कमाल किया।

हार्दिक ने इस मुकाबले में ओपनिंग बल्लेबाज साहिबज़ादा फरहान और मोहम्मद हारिस का कैच पकड़ा। इसके साथ ही वह टी-20 इंटरनेशनल में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

हार्दिक के अब इस फॉर्मेट में 56 कैच हो गए हैं, वहीं टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके कोहली ने 54 कैच लपके थे। इस लिस्ट में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (65 कैच) पहले नंबर पर हैं।

Most Catches as a fielder for India in T20I 65 - Rohit Sharma 56 - Hardik Pandya* 54 - Virat Kohli 51 - Suryakumar Yadav 42 - Suresh Raina 28 - Ravindra Jadeja 26 - Axar Patel 23 - Rinku Singh#AsiaCup pic.twitter.com/DSVQkVM3LK

mdash; CricBeat (@Cric_beat) September 15, 2025

गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। यह भारत की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है और टीम ग्रुप ए के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर1 27 रन बनाए। जिसमें फरहान ने 40 रन और निचले क्रम में शाहीन अफरीदी ने नाबाद 33 रन की धमाकेदार पारी खेली।

भारत के लिए गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 3 विकेट, जसप्रीत बुमराह,अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट, हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट लिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में भारतीय टीम ने 15.4 ओर में 3 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने 31-31 रन की पारी खेली।

Loving Newspoint? Download the app now