India vs England 2nd Test: भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार (3 जुलाई) को एतेहासिक पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गिल ने 387 गेंदों में 269 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली, जिसमें 30 चौके और 3 छक्के जड़े। इस पारी के दौरान उन्होंने एक गजब रिकॉर्ड बना दिया।
गिल दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट औऱ वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया है और टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ा है। उनसे पहले क्रिस गेल और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाज ही यह कारनामा कर पाए थे।
मौजूदा सीरीज में गिल का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और उन्होंने दूसरे ही टेस्ट मैच के दौरान 400 रन का आंकड़ा पार कर लिया। इस सीरीज के दो टेस्ट की तीन पारियों में 77.5 की औसत से 424 रन बना लिए हैं। लीड्स में हुए पहले मुकाबले में गिल ने शतक जड़ा था।
Players with Double hundred in Test ODI and Hundred in T20I - Chris Gayle - Rohit Sharma - Shubman Gill* pic.twitter.com/A9sVxsOyfQ
mdash; All Cricket Records (@Cric_records45) July 3, 2025गौरतलब है कि पहली पारी में भारत के विशाल स्कोर के जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन के अंत तक पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम अभी भी भारत से 510 रन पीछे है। दिन के अंत पर हैरी ब्रूक 30 रन और जो रूट 18 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने 587 रन बनाए, जो इंग्लैंड की सरजमीं पर भारत का एक पारी में चौथा सबसे बड़ा स्कोर है। गिल के अलावा रविंद्र जडेजा ने 89 रन और यशस्वी जायसवाल ने 87 रन की पारी खेली।
Also Read: LIVE Cricket Score
इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में शोएब बशीर ने 3 विकेट, क्रिस वोक्स और जोश टंग ने 2-2 विकेट, कप्तान बेन स्टोक्स और जो रूट ने 1-1 विकेट लिया।
You may also like
रविंद्र जडेजा ने दूसरे टेस्ट में तोड़ा बड़ा नियम, क्या BCCI देगा सज़ा?
ENG vs IND 2nd Test: 'यहां से इंग्लैंड का जीतना असंभव लगता है' बर्मिंघम टेस्ट मैच को लेकर पूर्व भारतीय ने दिया बड़ा बयान
बीजेपी नेता का आरोप, 'तमिलनाडु में कानून व्यवस्था ध्वस्त, कई मामलों को किया जा रहा रफा-दफा'
मध्य प्रदेश में 'नर्सिंग' के घोटालेबाजों को बचा रही सरकार : उमंग सिंघार
केंद्र सरकार ने शुरू की हज 2026 की तैयारियां, किरेन रिजिजू बोले- समय पर करें आवेदन