
भारत के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारने के साथ ही भारतीय कप्तान शुभमन गिल के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में गिल तीसरे कप्तान बने हैं, जो लगातार छह टेस्ट मैच में टॉस हारे हैं। बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर गिल को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई थी और उस टेस्ट सीरीज के सभी पांच मुकाबलों में वह टॉस हारे थे।
गिल से आगे अब इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के बेवन कांग्डन ही हैं, जो अपनी कप्तानी की शुरुआत में पहले लगातार सात टेस्ट मैच में टॉस हारे थे। गिल के साथ संयुक्त रूप से न्यूजीलैंड के टॉम लैथम हैं, जो बतौर कप्तान अपने पहल छह टेस्ट में टॉस हारे थे।
टीमें:
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): टेगेनरीन चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाज़े, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज़ (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, जोहान लेने, जेडन सील्स।
You may also like
आशा पारेख के जन्मदिन पर जैकी श्रॉफ ने दी बधाई, कहा- मेरा हमेशा सम्मान रहेगा
राष्ट्रपति मुर्मू ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि, खड़गे और राहुल ने भी किया नमन
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से की बात, स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली
पड़ोसियों ने छन्नूलाल मिश्र को किया याद, 'हमेशा मददगार थे'
भारत की अर्थव्यवस्था खपत और निवेश बढ़ने से अप्रैल-सितंबर अवधि में रही मजबूत