राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा उंगली में चोट के चलते आईपीएल 2025 के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। फ्रेंचाइजी ने गुरुवार (1 मई) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी।
31 वर्षीय संदीप को यह चोट गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान लगी थी, जब उन्होंने अपनी ही गेंदबाजी पर शुभमन गिल का शॉट रोकने की कोशिश की थी। इसके बाद टीम के फिजियो ने तुरंत उनका उपचार दिया और फिर संदीप ने अपने कोटे की बाकी आठ गेंद डाली।
संदीप ने इस सीजन 10 मैच में 9.89 की इकॉनमी से 9 विकेट लिए थे। गुरुवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले में उनकी जगह आकाश मधवाल को मौका मिला था। रॉयल्स टीम मैनजमेंट ने जानकारी दी है कि जल्द ही संदीप के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया जाएगा।
गौरतलब है कि मुंबई के खिलाफ हुए मुकाबले में राजस्थान को 100 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
You may also like
10 मिनट ड्रॉप एंड गो के लिए अब स्टेशन पर यात्रियों से नहीं की जा सकेगी वसूली
जीएसटी संग्रहण के मामले में छत्तीसगढ़ ने शीर्ष 15 राज्यों की सूची में अपना स्थान बनाया
झारखंड में संवैधानिक संकट, डीजीपी पद खाली : बाबूलाल मरांडी
झारखंड में इस वर्ष गर्मी से राहत, आठ मई के बाद बदलेगा मौसम
उपायुक्त ने कराटे खिलाड़ियों को किया सम्मानित