के 47वें मैच में गुजरात टाइटंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। इस मैच में अगर जीटी जीती तो उसकी स्थिति और मजबूत हो जाएगी, जबकि राजस्थान की हार उसे मुश्किल में डाल देगी। गुजरात इस सीजन शानदार प्रदर्शन कर रही है और इस वक्त वह अंकतालिका में शीर्ष पर है। अपने पिछले मैच में जीटी ने केकेआर को हराया था।
शुभमन गिल और की अर्द्धशतक की बदौलत टीम ने एक मजबूत स्कोर बनाया। वहीं अजिंक्य रहाणे ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अर्द्धशतक बनाया, लेकिन केकेआर के अन्य बल्लेबाजों में से कोई भी नहीं चल पाया।
वहीं RR की बात करें तो उनका पिछला मैच बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ काफी रोमांचक रहा था। धीमी शुरुआत के बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल के शानदार अर्धशतक की मदद से एक चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।
जवाब में यशस्वी जायसवाल ने आक्रामक शुरुआत की और RR को शुरुआत में ही मैच में आगे कर दिया। हालांकि, क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा ने महत्वपूर्ण विकेट लेकर आरसीबी की मैच में वापसी कराई। अंत में जोश हेजलवुड ने 9वें ओवर में दो विकेट चटकाकर आरसीबी के जबड़े से जीत छीन ली। RR की लगातार पांच हार के बाद इस मैच को जीतना बेहद महत्वपूर्ण हो गया है।
सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में आईपीएल के आंकड़े और रिकॉर्डमैच खेले गए | 59 |
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत | 21 |
चेज करते हुए जीत | 38 |
नो रिजल्ट | 00 |
मैच टाई | 00 |
पहली पारी का औसत स्कोर | 164 |
हाईएस्ट टीम टोटल | 217 |
सफलतापूर्वक हाईएस्ट चेज टोटल | 215 |
आईपीएल 2025 की बात करें तो टूर्नामेंट का आधा सीजन बीत चुका है और गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें प्लेऑफ के करीब पहुंच चुकी हैं। इन सभी टीमों के अंक 12-12 हैं। टूर्नामेंट रिवेंज वीक चल रहा है।
You may also like
Pahalgam Attack: आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ अमेरिका, पूर्ण समर्थन देने का किया ऐलान
Bank of India Shares Rise After Board Approval to Raise ₹5,000 Crore via Bonds
अपनी जवानी में कभी ना करें ये फाइनेंशियल गलतियां, बाद में पड़ेगा पछताना, जानें डिटेल्स
Share Market Today: सेंसेक्स चढ़ा तो कुछ शेयरों की कीमतें 19% भी ज्यादा बढ़ गई, इन्होंने छुआ 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर
Pakistani spy arrested in Jaisalmer, राजस्थान इंटेलिजेंस को बड़ी सफलता