जारी का 36वां मैच आज 19 अप्रैल को के बीच, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 रन से जीत हासिल की है।
मैच के बारे में जानकारी दें, तो लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रनों का लक्ष्य राजस्थान के सामने जीत के लिए रखा था, जिसका पीछा करते हुए आरआर 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर सिर्फ 178 रन ही बना पाई, और मैच में उसे 2 रन से नजदीकी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। खैर, आइए जानते इस मैच के टाॅप 3 मोमेंट्स के बारे में:
1. ऋषभ पंत का कैचमुकाबले में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के दौरान ऋषभ पंत का कैच पहला बड़ा मोमेंट रहा। इस मुकाबले में लखनऊ की पारी के 8वें ओवर में विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल ने एक बेहतरीन लपका था। इस ओवर में वानिंदू हसरंगा द्वारा फेंकी चौथी गेंद पर पंत रिवर्स शाॅट खेलना चाहते थे।
लेकिन गेंद बल्ले से महीन किनारा लेकर विकेट के पीछे चली गई, लेकिन इस दौरान विकेटकीपर जुरेल से हल्का सा फंबल हो जाता है। पर दूसरे प्रयास में जुरेल शानदार कैच लपक कर, पंत को 3 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाते हैं।
2. लखनऊ की पारी का आखिरी ओवरमुकाबले में लखनऊ की टीम 20 रन कम बना पाती, अगर पारी के आखिरी ओवर में अब्लुद समद संदीप शर्मा के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी नहीं करते तो। मुकाबले में उन्होंने संदीप के आखिरी ओवर में चार छक्के लगाए और 10 गेंदों में 30* रनों की नाबाद पारी खेली, और टीम का स्कोर 180 लगाया। संदीप का यह ओवर मैच का दूसरा बड़ा मोमेंट रहा।
3. वैभव सूर्यवंशी का पहली बाॅल पर सिक्सराजस्थान बनाम लखनऊ मुकाबले में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी डेब्यू करने में सफल रहे। इसके साथ ही वह आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। तो वहीं, डेब्यू मैच की पहली गेंद पर वैभव ने शार्दुल ठाकुर के खिलाफ छक्का जड़ दिया, और आईपीएल में पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले कुल 8वें खिलाड़ी बन गए। वैभव का यह सिक्स मैच का तीसरा बड़ा मोमेंट रहा।
You may also like
स्पा सेंटर में काम करने वाली लड़की सामने आई और मेरठ के चौकी इंचार्ज की अश्लील तस्वीर का राज खोल गई ⑅
पति ने की हैवानियत की हदें पार! पत्नी को नशा देकर चालू कर दिया वीडियो, फिर दोस्त को… ⑅
आईपीएल 2025: लखनऊ ने राजस्थान को 2 रन से हराया, आवेश खान के आखिरी ओवर ने बदल दी बाज़ी
पति की हत्या का झूठा रोना, लाश की जेब से निकले सेक्स पॉवर के 8 रैपर… पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किया साजिश को बेनकाब ⑅
लड़की को ऑटो में उठाकर ले गया ड्राइवर, संबंध बनाकर प्राइवेट पार्ट में भर दिया ब्लेड और पत्थर ⑅