युवराज सिंह का नाम भारत के महान क्रिकेट खिलाड़ियों में आता है, उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड हैं। दूसरी ओर हाल के समय में युवराज ने पंजाब के कई युवा खिलाड़ियों को निखारा है, जहां इस लिस्ट में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा का नाम शामिल है। अब युवराज के पिता यानी की योगराज सिंह ने एक बड़ा खुलासा किया है, जो अभिषेक शर्मा से जुड़ा है।
अभिषेक शर्मा को पार्टी करने से युवराज सिंह ने रोका था!हाल ही में युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि युवराज सिंह ने कैसे टीम इंडिया और SRH के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को सुधारा था। योगराज सिंह ने का कि- अभिषेक शर्मा शाम को पार्टी करते थे और गर्लफ्रेंड के साथ घूमा करते थे फिर क्या हुआ युवराज ने कहा ताला लगाओ इसको। आगे योगराज ने कहा कि- जब अभिषेक खुद के पापा से हैंडल नहीं हो रहा था युवी के हवाले हुआ तो उसको ताला लगाया गया और जूती भी निकाली गई। युवराज कॉल कर के गुस्से में अभिषेक से पूछते थे- तू कहां है और रात 9 बजते ही उसको सोने के लिए बोल दिया जाता था।
युवराज सिंह के पिता का बयान
View this post on Instagram
दूसरी ओर अभिषेक शर्मा अभी तक टीम इंडिया से कुल 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन काफी ज्यादा शानदार रहा है। अभिषेक ने इन सभी मैचों में कुल 535 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और दो अर्धशतक निकले हैं। ऐसे में वो अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए काफी मशहूर हैं।
IPL में फ्लॉप प्रदर्शन कर रही है अभिषेक की टीम*जी हां अभिषेक शर्मा की टीम IPL 2025 में काफी ज्यादा फ्लॉप प्रदर्शन कर रही अभी तक।
*SRH टीम ने अभी तक कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 2 में जीत और 5 में हार मिली है।
*साथ ही टीम के स्टार खिलाड़ी इस बार अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।
*ऐसे में देखना होगा क्या 5 हार के बाद इस टीम का कमबैक होता है या नहीं।
View this post on Instagram
You may also like
बेहद चमत्कारी है सुखदेव माता का मंदिर, लकवा रोगी भी चलने लगता है, भरती है निसंतानों की गोद ι
पहलगाम में खूनखराबा: आतंकी हमले पर RSS की कड़ी प्रतिक्रिया, यह हमला देश की एकता व अखंडता पर प्रहार
पूजा घर से आज ही हटा लें ये चीजें. वरना हो जाएंगे कंगाल. घर की सुख-शांति भी छीन जाएगी ι
भारत की 10 मंदिरें जहां दिल खोलकर दान करते हैं भक्त ι
अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति जताई संवेदनाएं