आईपीएल टीम और तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि टीम पिछले कुछ समय से केकेआर मैनेजमेंट सेटअप में मौजूद पूर्व भारतीय क्रिकेटर व सहायक कोच अभिषेक नायर को हेड कोच नियुक्त कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो वह टीम में पूर्व कोच चंद्रकांत पंडित को रिप्लेस करेंगे, जिन्होंने हाल में ही केकेआर से अलग होने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि इससे पहले नायर केकेआर के साथ सहायक कोच के रूप में काम कर चुके हैं, और टीम की आईपीएल 2024 की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद वह भारतीय टीम के साथ जुड़े, लेकिन पिछले साल बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज में भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद, उन्हें इस भूमिका से बीसीसीआई ने मुक्त कर दिया था।
इसके बाद, वह केकेआर मैनेजमेंट सेटअप में दोबारा वापिस आए और हेड को चंद्रकांत पंडित व मेंटर ड्वेन ब्रावो के साथ मिलकर काम किया। हालांकि, आईपीएल 2026 के आगामी सीजन से पहले केकेआर अभिषेक नायर को टीम का हेड कोच नियुक्त कर सकती है।
केकेआर के साथ अभिषेक नायर का सफरबता दें कि नायर केकेआर से साल 2018 में जुड़े थे। सबसे पहले उन्होंने साल 2018 में मुंबई में केकेआर एकेडमी को संभालते हुए युवा खिलाड़ियों को निखारने में मदद की। नायर ने टीम के साथ वरुण चक्रवर्ती और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को जोड़ने में मदद की, और बाद में ये खिलाड़ी केकेआर के लिए सबसे बड़े मैच विनर्स में एक बनकर उभरे।
हालांकि, इस साल की शुरुआत में, नायर को महिला प्रीमियर लीग (WPL) में यूपी वॉरियर्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। खैर, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या उन्हें केकेआर में हेड कोच का पद संभालने के लिए, यूपी वाॅरियर्स का साथ छोड़ना होगा या नहीं?
You may also like

कब मिलेगी राहत

उदयपुर में फैक्ट्री से निकला विवाद: पीने के पानी से युवती की मौत, ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन

अंता उपचुनाव, निर्दलीय नरेश मीणा के पोस्टर ने बढ़ाई सियासी हलचल

SIR Of Voters In These States First: देशव्यापी एसआईआर के शेड्यूल का आज एलान करने वाला है चुनाव आयोग, जानिए किन राज्यों में पहले होगा वोटरों का पुनरीक्षण

पापा से कहती थी कॉल सेंटर में है जॉब, हर रात` 8-10 ग्राहक को खुश करना पड़ता था




