बांग्लादेश के लिमिटेड ओवर्स के कप्तान लिटन दास पीठ में दर्द के चलते, आने वाले अफगानिस्तान दौरे से हो सकते हैं। 30 वर्षीय लिटन दास ने जारी एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के विरुद्ध दोनों मुकाबलों में कमर में चोट के कारण भाग नहीं लिया था। साथ ही बांग्लादेश फाइनल में जगह बनाने से भी चूक गई।
बांग्लादेशी कप्तान, 22 सितंबर को दुबई में स्थित आईसीसी अकादमी ग्राउंड में बल्लेबाज़ी का अभ्यास कर रहे थे। उसी वक्त नेट्स में स्क्वायर कट मारते हुए दास को पीठ की बाईं तरफ दर्द हुआ। बांग्लादेशी टीम के फिजियो, बयज़ीद उल इस्लाम ने उनका आकलन किया, और दास ने उसी वक्त अपना अभ्यास समाप्त कर दिया। कुछ समय बाद सभी को यह खबर मिली कि लिटन दास इस एशिया कप की प्रतियोगिता में आगे भाग नहीं ले पाएंगे।
जाकिर अली बन सकते हैं अफगानिस्तान के विरुद्ध बांग्लादेश के कप्तानएशिया कप में चार पारियों में दास ने 119 रन 129.35 के स्ट्राइक रेट से बनाए। पर दास के प्रतियोगिता से बाहर होने के बाद सुपर फोर में बांग्लादेशी टीम की कप्तानी और विकेटकीपिंग का जिम्मा जाकिर अली को सौंपा गया। बांग्लादेश के एक अधिकारी ने यह सूचना दी कि इस चोट के चलते लिटन दास को अफगानिस्तान के दौरे से भी बाहर होना पड़ सकता है।
दूसरी ओर, जाकिर अली ने इस ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाया और श्रीलंका को पराजित करने में भी सफल रहे। इसी कारण अफगानिस्तान के दौरे पर भी उनके कप्तानी करने की बातचीत की जा रही है। हालांकि, यह फैसला अभी भी पूरी तरह से तय नहीं है, लेकिन जाकिर अली को यह मौका दिए जाने की संभावना जताई जा रही है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अब तक अफगानिस्तान के दौरे के लिए अपने दल की घोषणा नहीं की है। लेकिन सभी खिलाड़ी इस श्रृंखला की तैयारी 29 सितंबर से आरंभ करेंगे और जल्द ही बोर्ड द्वारा दल की घोषणा भी की जाएगी। बांग्लादेश, अफगानिस्तान के इस दौरे में तीन टी-20 शारजाह में और तीन एकदिवसीय मैच अबू धाबी में खेले जाएंगे। इस दौरे की शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी।
You may also like
कैब कंपनियों की बेलगाम मनमानी! राजस्थान में धड़ल्ले से चल रहीं अवैध बाइक टैक्सियां, हादसा हुआ तो नहीं मिलेगा क्लेम
Sharadiya Navratri: नवमी तिथि का ये रहेगा समय, इस शुभ मुहूर्त पर करें कन्या पूजन
बुखार में ये गलतियाँ पड़ सकती हैं भारी, आयुर्वेद से जानें सही सावधानियाँ
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में 2,250 प्रदर्शकों और 5 लाख से अधिक आगंतुकों की रही रिकॉर्ड भागीदारी, 11,200 करोड़ की हुई व्यावसायिक पूछताछ
भीषण हादसा, पूरी बिल्डिंग ढहीः 65 बच्चों की मलबे में दबने से मौत