का आखिरी लीग मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां हाई स्कोरिंग मुकाबले में RCB ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले का टर्निंग पॉइंट लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी के लिए जितेश शर्मा और मयंक अग्रवाल की साझेदारी रही।
दरअसल, 12वें ओवर में विराट कोहली का विकेट गंवाने के बाद आरसीबी की टीम मुश्किल में थी। विशाल लक्ष्य के सामने बल्लेबाजों पर रन रेट का दबाव था, लेकिन जितेश शर्मा ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी और इसमें उनका साथ मयंक अग्रवाल ने दिया।
दोनों बल्लेबाजों के बीच 5वें विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी हुई, जिसकी बदौलत आरसीबी ने एक शानदार जीत दर्ज करते हुए क्वालीफायर-1 में अपनी जगह पक्की की।
जानें मैच का हालमुकाबले की बात करें, तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 227 रनों का स्कोर बनाया। कप्तान ऋषभ पंत ने धमाकेदार पारी खेलते हुए अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। उन्होंने 61 गेंदों में नाबाद 118 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल रहे।
इसके अलावा सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 37 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली। मार्श ने चार चौके और पांच छक्के लगाए। आरसीबी की ओर से नुवान तुषारा, भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड ने 1-1 विकेट हासिल किया।
जवाब में 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने तेज शुरुआत की। फिल साल्ट और विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। हालांकि, इसके बाद आरसीबी ने बैक टू बैक विकेट गंवाए। साल्ट ने 30 रन बनाए, जबकि कोहली ने 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। रजत पाटीदार 14 रन बना सके, जबकि लियम लिविंगस्टोन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
हालांकि, कप्तान जितेश शर्मा और मयंक अग्रवाल ने एक महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए न सिर्फ टीम की मुकाबले में वापसी कराई, बल्कि उसे जीत की दहलीज तक पहुंचाया। आरसीबी ने 18.4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जितेश शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 85 रन बनाए। इस दौरान जितेश ने 8 चौके 6 छक्के लगाए। वहीं मयंक अग्रवाल ने 23 गेंदों में नाबाद 41 रनों की पारी खेली। लखनऊ के लिए विलियम ओ’रूर्के ने दो विकेट हासिल किए।
You may also like
आज का राशिफल 29 मई 2025 : मिथुन,कन्या और मकर राशि को आज शुभ योग का मिलेगा लाभ, जानें अपना आज का भविष्यफल
आज का वृषभ राशि का राशिफल 29 मई 2025 : कार्यस्थल में अधिकारियों को प्रसन्न करेंगे, आपको हर प्रकार का लाभ होगा
आज का मेष राशि का राशिफल 29 मई 2025 : भविष्य की योजनाएं बनाएंगे और पैसों की बचत कर पाएंगे
अमेरिका की टॉप-10 सरकारी यूनिवर्सिटी कौन सी हैं? जानें कितनी है इनकी फीस
Aaj Ka Panchang, 29 May 2025 : आज ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय